ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता का बेटा चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पिता ने पद से दिया इस्तीफा - congress leader son arrested

Bilaspur Congress leader son arrests with drugs: बिलासपुर में नाकेबंदी के दौरान घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के एक नेता का बेटा चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने इस मामले में टैक्सी से कांग्रेस नेता के बेटे के साथ एक अन्य आरोपी से 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए दोनों आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए दोनों आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 7:18 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल पुलिस ने जिला बिलासपुर में दो अलग-अलग जगहों पर 46.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. एक मामले में घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी का बेटा भी शामिल है. बिलासपुर पुलिस की स्पेशल सेल ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ के पास नाकेबंदी के दौरान टैक्सी से 45.60 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

जानकारी के मुताबिक गरामोड़ में नाकेबंदी के दौरान पंजाब की तरफ से आई टैक्सी को रोका. जांच करने पर पुलिस ने कार से चिट्टे की खेप बरामद की है. आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जागीर सिंह निवासी पडयालग डाकघर दधोल तहसील घुमारवीं और 30 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र महेंद्र पाल निवासी दकड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. अनिल कुमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं के पदाधिकारी का बेटा है. आराेपित घुमारवीं व जिले में चिट्टे के सबसे बड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं. ये पिछले कई दिनों से पुलिस की राडार पर थे.

बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा
बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

आरोपी के पिता ने पद से दिया इस्तीफा

बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें जैसे ही पता चला कि बेटा गलत कामों में पकड़ा गया है नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, ताकि कानून निष्पक्ष होकर अपना काम करे और संगठन पर किसी तरह की आंच न आए. कांग्रेस नेता ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.

वहीं एक अन्य मामले में मंगलवार देर रात बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर निवासी रजत कुमार उर्फ सन्नी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर 1.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है.


ये भी पढ़ें: रोहड़ू में कार हादसे में युवक की मौत, हमीरपुर में कार ने HRTC की वोल्वो बस को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण खुद गिराने की पहल, मुस्लिम पक्ष ने कहा हम हिमाचली हैं, प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं

ये भी पढ़ें: मंडी में गिराया गया मस्जिद का अवैध हिस्सा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद तोड़ा अवैध निर्माण

बिलासपुर: हिमाचल पुलिस ने जिला बिलासपुर में दो अलग-अलग जगहों पर 46.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. एक मामले में घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी का बेटा भी शामिल है. बिलासपुर पुलिस की स्पेशल सेल ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ के पास नाकेबंदी के दौरान टैक्सी से 45.60 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

जानकारी के मुताबिक गरामोड़ में नाकेबंदी के दौरान पंजाब की तरफ से आई टैक्सी को रोका. जांच करने पर पुलिस ने कार से चिट्टे की खेप बरामद की है. आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जागीर सिंह निवासी पडयालग डाकघर दधोल तहसील घुमारवीं और 30 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र महेंद्र पाल निवासी दकड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. अनिल कुमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं के पदाधिकारी का बेटा है. आराेपित घुमारवीं व जिले में चिट्टे के सबसे बड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं. ये पिछले कई दिनों से पुलिस की राडार पर थे.

बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा
बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा (ETV BHARAT)

आरोपी के पिता ने पद से दिया इस्तीफा

बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें जैसे ही पता चला कि बेटा गलत कामों में पकड़ा गया है नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, ताकि कानून निष्पक्ष होकर अपना काम करे और संगठन पर किसी तरह की आंच न आए. कांग्रेस नेता ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.

वहीं एक अन्य मामले में मंगलवार देर रात बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर निवासी रजत कुमार उर्फ सन्नी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर 1.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है.


ये भी पढ़ें: रोहड़ू में कार हादसे में युवक की मौत, हमीरपुर में कार ने HRTC की वोल्वो बस को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण खुद गिराने की पहल, मुस्लिम पक्ष ने कहा हम हिमाचली हैं, प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं

ये भी पढ़ें: मंडी में गिराया गया मस्जिद का अवैध हिस्सा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद तोड़ा अवैध निर्माण

Last Updated : Sep 12, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.