लखनऊ: बहुचर्चित निकहत परवीन केस में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज अंसारी की लखनऊ स्थित करीब 50 लाख कीमत की जमीन कुर्क की गई. शनिवार को गाजीपुर जिले की पुलिस लखनऊ के फैजुल्लागंज पहुंची. वहां ढोल नगाड़े बजा कर जमीन की कुर्की की गई.
गाजीपुर जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन के पति रियाज अंसारी वर्तमान में चेयरमैन हैं. रियाज मुख्तार अंसारी के करीबियों में से एक है. उसकी पत्नी निकहत परवीन बहादुरगंज के ही एक मदरसे में सहायक अध्यापिका थीं. शिकायत मिलने पर अल्पख्यंक विभाग ने मामले की जांच करवाई, जिसमें पाया गया था कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर निकहत परवीन ने सरकारी नौकरी पाई थी. इस आधार पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने के साथ ही कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
इस मुकदमे में निकहत परवीन के साथ ही रियाज अंसारी भी आरोपी बनाया गया था. मामले में निकहत परवीन को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं मुख्तार अंसारी के खौफ का फायदा उठाने वाला चेयरमैन रियाज अंसारी फरार चल रहा है. गाजीपुर पुलिस गाजीपुर और मऊ में रियाज और उसकी पत्नी निकहत की कई संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है. लखनऊ के फैजुल्लागंज स्थित संपत्ति को भी डीएम गाजीपुर ने कुर्क करने के आदेश जारी किए थे.
शनिवार को गाजीपुर पुलिस लखनऊ के फैजुल्लागंज पहुंची और उसकी संपत्ति कुर्क की गई. गाजीपुर एसपी ईरज राजा के मुताबिक, फैजुल्लागंज में रियाज ने पत्नी निकहत के नाम से कालिकमाई से अर्जित धन से 1675 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी. इसकी मौजूदा कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इसे कुर्क किया गया है.
ये भी पढ़ें- जल निगम के Executive इंजीनियर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, विभाग का ही कर्मचारी मुख्य संदिग्ध, तलाश में जटीं पुलिस टीमें - engineer murdered in Sultanpur