ETV Bharat / state

गाजियाबाद: घर से खरीददारी करने निकली महिला से छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार - Ghaziabad Women Molestation - GHAZIABAD WOMEN MOLESTATION

Women Molested in Ghaziabad Market: गाजियाबाद में मंगलवार शाम खरीददारी करने गई महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ महिला से अभद्रता की शिकायत मिली है, जांच में गाड़ी की तलाश कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों युवक बाजार में गाड़ी से महिला का पीछा कर रहे थे.

पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के कवि नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि थार गाड़ी में बैठे कुछ युवकों ने एक महिला के साथ बदतमीजी की और फिर उसका पीछा किया. इस घटना के बाद, महिला ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सिद्धार्थ और आयुष छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया है. आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे घटना के समय नशे में थे. इस पूरे मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि घटना 20 अगस्त 2024 की देर रात की है, जब पीड़िता खरीदारी के लिए बाहर गई थी. इस दौरान, गाड़ी में सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया.

पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने यह भी बताया कि गाड़ी की पहचान के बाद ही दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया और अब पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

नई दिल्ली: गाजियाबाद के कवि नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि थार गाड़ी में बैठे कुछ युवकों ने एक महिला के साथ बदतमीजी की और फिर उसका पीछा किया. इस घटना के बाद, महिला ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सिद्धार्थ और आयुष छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया है. आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे घटना के समय नशे में थे. इस पूरे मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि घटना 20 अगस्त 2024 की देर रात की है, जब पीड़िता खरीदारी के लिए बाहर गई थी. इस दौरान, गाड़ी में सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया.

पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने यह भी बताया कि गाड़ी की पहचान के बाद ही दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया और अब पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 24 घंटे में दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर मनचले ने महिला वकील से छेड़खानी की, लोगों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.