नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अर्ध-नग्न अवस्था में बैठी हुई है और कुछ गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला दावा कर रही है कि कुछ लोगों ने उसे अगवा करके बलात्कार किया है. साथ ही उसने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की विस्तृत जांच शुरू की. यह मामला लालकुआं थाना वेव सिटी क्षेत्र का था. महिला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. अन्य साधनों का उपयोग करते हुए पुलिस ने महिला के घर का पता लगाया और उसके परिवार से संपर्क किया.
परिवार ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वो अक्सर घर से ऐसे ही निकल जाती है और इस तरह की बातें करती है. उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी हरिद्वार और रूड़की जैसे स्थानों पर अचानक घर से चली गई थी. पुलिस ने परिवार के आ जाने पर महिला को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें : निर्भया कांड के 11 साल: आज भी महिलाओं के लिए 'सुरक्षित' नहीं राजधानी, महिला अपराध में दिल्ली टॉप पर
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बयान जारी किया कि महिला के मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और परिवार के आने पर महिला को उनके हवाले कर दिया जाएगा. महिला के कोई आरोप अब तक की जांच में सही साबित नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें : हाथ-पांव बांधकर ले जाई जा रही आठ साल की मासूम को ई -रिक्शा चालकों ने छुड़ाया