ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़, साहिबाबाद में पुलिस की गोली से लुटेरा उर्फ बॉडीगार्ड घायल - Ghaziabad 3rd encounter in 15 hours

Ghaziabad third Police Encounter: गाजियाबाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. पुलिस ने 15 घंटे में तीसरा एनकाउंटर कर एक और शातिर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इससे पहले विजय नगर और अंकुर विहार में भी पुलिस मुठभेड़ में बदमाश पकड़े गए हैं.

गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़
गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 15 घंटों के भीतर तीन मुठभेड़ों की घटनाएं सामने आई हैं. पहली मुठभेड़ विजयनगर में हुई, जिसमें कार सवार एक बदमाश और उसका साथी पकड़े गए. दूसरी मुठभेड़ अंकुर विहार में हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ. तीसरी और सबसे ताजा मुठभेड़ बुधवार को साहिबाबाद में हुई, जिसमें एक लुटेरा घायल हुआ.

गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

28 अगस्त 2024 को साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के इशारे पर बाइक सवार रुका नहीं और पुलिस पर फायर कर भागने लगा. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रिजवान उर्फ बॉडीगार्ड बताया. उसके खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर सीमा बॉर्डर पर एक ट्रक ड्राइवर को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

विजयनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़

विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश कार में सवार थे. बिजलीघर चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की ब्रीजा कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने कार भगा दी. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अचानक गाडी बैक की और पेड़ से टकरा गई. बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया है.

कार लूट मामले में मुठभेड़, एक घायल-दो फरार

इससे पहले गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में वैगनार कार लूट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के चेकिंग के दौरान खन्ना नगर अंडरपास पर एक संदिग्ध कार दिखी जिसमें तीन लोग थे, जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान चार कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली

ये भी पढ़ें- दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 15 घंटों के भीतर तीन मुठभेड़ों की घटनाएं सामने आई हैं. पहली मुठभेड़ विजयनगर में हुई, जिसमें कार सवार एक बदमाश और उसका साथी पकड़े गए. दूसरी मुठभेड़ अंकुर विहार में हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ. तीसरी और सबसे ताजा मुठभेड़ बुधवार को साहिबाबाद में हुई, जिसमें एक लुटेरा घायल हुआ.

गाजियाबाद में 15 घंटे में तीसरी मुठभेड़ (SOURCE: ETV BHARAT)

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

28 अगस्त 2024 को साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया. पुलिस के इशारे पर बाइक सवार रुका नहीं और पुलिस पर फायर कर भागने लगा. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रिजवान उर्फ बॉडीगार्ड बताया. उसके खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर सीमा बॉर्डर पर एक ट्रक ड्राइवर को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

विजयनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़

विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश कार में सवार थे. बिजलीघर चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की ब्रीजा कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने कार भगा दी. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अचानक गाडी बैक की और पेड़ से टकरा गई. बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया है.

कार लूट मामले में मुठभेड़, एक घायल-दो फरार

इससे पहले गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में वैगनार कार लूट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के चेकिंग के दौरान खन्ना नगर अंडरपास पर एक संदिग्ध कार दिखी जिसमें तीन लोग थे, जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान चार कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली

ये भी पढ़ें- दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.