ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पिता-पुत्र ने मिलकर की थी करोड़ों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर 17 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क - Rs 17 crore Property confiscated

Rs 17 crore Property confiscated: गाजियाबाद में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को भूमाफिया कौसर अली और उसके पुत्र की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 9:56 PM IST

कोर्ट के आदेश पर 17 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिता और पुत्र ने ठगी से करोड़ों रुपये की संपत्ति एकत्रित कर ली. मगर उन पर कानून का शिकंजा भी कस गया. इस ठग पिता पुत्र की 17 करोड़ रुपये की बेनामी और नामी अचल संपत्ति को पुलिस ने शनिवार को कुर्क कर दिया.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. भूमाफिया कौसर अली और उसके पुत्र की संपत्ति कुर्क की गई है. साल 2011 से लेकर अब तक आरोपी पिता पुत्र ने दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. संपत्ति पर कब्जा करके उसे फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए लोगों को बेच दिया करते थे. बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी के नाम से भी इस भूमिया पिता पुत्र को जाना जाता है. कुछ समय पहले पुलिस ने इन पर कानूनी शिकंजा कसा था और फिर कोर्ट के आदेश पर अब इनकी 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई भी की जाएगी और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जाएगा. आरोपियों ने अब तक हर तरह के लोगों को शिकार बनाया. इसमें वह भोले-भाले लोग शामिल हैं जो कम रुपयों में प्लॉट खरीदने की चाहत रखते थे. आरोपी ऐसे लोगों को झांसे में लेकर कब्जा की गई भूमि फर्जी कागज के जरिए बेच देते थे. दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी.

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के मुताबिक 16 मार्च 2024 को ग्राम मीरपुर हिंदू में कौसर अली और सिकंदर अली की संपत्ति कुर्क की गई. दो पिता पुत्र हैं. इसमें आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि शामिल है. इस भूमि की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है. दोनों आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी के वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों ही भूमाफिया हैं और भूमि पर कब्जा कर लेते थे. इसके अलावा फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर कब्जा की गई भूमि को गरीब लोगों को बेच देते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की अन्य संपत्ति भी चिह्नित की जा रही है जिस पर जल्द कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Noida: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की मुरादाबाद में 63 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क



कोर्ट के आदेश पर 17 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिता और पुत्र ने ठगी से करोड़ों रुपये की संपत्ति एकत्रित कर ली. मगर उन पर कानून का शिकंजा भी कस गया. इस ठग पिता पुत्र की 17 करोड़ रुपये की बेनामी और नामी अचल संपत्ति को पुलिस ने शनिवार को कुर्क कर दिया.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. भूमाफिया कौसर अली और उसके पुत्र की संपत्ति कुर्क की गई है. साल 2011 से लेकर अब तक आरोपी पिता पुत्र ने दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. संपत्ति पर कब्जा करके उसे फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए लोगों को बेच दिया करते थे. बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी के नाम से भी इस भूमिया पिता पुत्र को जाना जाता है. कुछ समय पहले पुलिस ने इन पर कानूनी शिकंजा कसा था और फिर कोर्ट के आदेश पर अब इनकी 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई भी की जाएगी और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जाएगा. आरोपियों ने अब तक हर तरह के लोगों को शिकार बनाया. इसमें वह भोले-भाले लोग शामिल हैं जो कम रुपयों में प्लॉट खरीदने की चाहत रखते थे. आरोपी ऐसे लोगों को झांसे में लेकर कब्जा की गई भूमि फर्जी कागज के जरिए बेच देते थे. दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी.

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के मुताबिक 16 मार्च 2024 को ग्राम मीरपुर हिंदू में कौसर अली और सिकंदर अली की संपत्ति कुर्क की गई. दो पिता पुत्र हैं. इसमें आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि शामिल है. इस भूमि की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है. दोनों आरोपियों ने मिलकर धोखाधड़ी के वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों ही भूमाफिया हैं और भूमि पर कब्जा कर लेते थे. इसके अलावा फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर कब्जा की गई भूमि को गरीब लोगों को बेच देते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की अन्य संपत्ति भी चिह्नित की जा रही है जिस पर जल्द कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Noida: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की मुरादाबाद में 63 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.