ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सर्विस सेंटर पर आई ऑडी कार को लूट ले गए बीएमडब्ल्यू सवार, जाने क्या है मामला - Audi stolen from service center

गाजियाबाद में रिपेयरिंग के लिए सर्विस सेंटर पर आई ऑडी कार को वहां से जबरन ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दिलचस्प बात ये है कि ऑडी को लूटने के लिए आरोपी बीएमडब्ल्यू से आए थे.

ऑडी को लूट ले गए बीएमडब्ल्यू सवार
ऑडी को लूट ले गए बीएमडब्ल्यू सवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 4:41 PM IST

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह (Etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सर्विस सेंटर पर रिपेयर के लिए आई ऑडी गाड़ी को एक शख्स सेंटर के मालिक से मारपीट कर जबरदस्ती ले गया. सर्विस सेंटर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली कि विकास नाम का एक व्यक्ति ऑडी गाड़ी को सर्विस सेंटर पर ले गया. वह गाड़ी को सर्विस सेंटर पर छोड़कर चला गया. बाद में बिलाल नाम का एक व्यक्ति आकर कहता है कि यह गाड़ी उसकी है और सर्विस स्टेशन के कर्मचारी से मारपीट करके गाड़ी को अपने साथ लेकर चला जाता है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद स्टाइलिश बाइक पर पुलिस कर्मी की रील वायरल, उठे सवालों का एसीपी ने दिया जवाब

बिलाल और उसके साथी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से आए थे. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विकास नाम का जो व्यक्ति गाड़ी को सर्विस स्टेशन पर लाया था, असल में गाड़ी उसकी भी नहीं थी. विकास और बिलाल के बीच रुपयों के लेनदेन का मामला चल रहा है. पुलिस अब ऑडी और आरोपी बिलाल की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक ऑडी का मालिक दिल्ली में रहता है. शुरू में यह सूचना दी गई थी की ऑडी गाड़ी को लूट लिया गया है.

पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें ऑडी गाड़ी के पीछे एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी नजर आ रही है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि जांच में पता चला कि गाड़ी न तो विकास की है और ना ही बिलाल की. इन दोनों के बीच पैसों का लेन-देन है तथा वे पूर्व से परिचित हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: स्लॉटर हाउस से बंगाल और बिहार के नाबालिग बच्चे बरामद, पुलिस ने 57 को किया रेस्क्यू

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह (Etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सर्विस सेंटर पर रिपेयर के लिए आई ऑडी गाड़ी को एक शख्स सेंटर के मालिक से मारपीट कर जबरदस्ती ले गया. सर्विस सेंटर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली कि विकास नाम का एक व्यक्ति ऑडी गाड़ी को सर्विस सेंटर पर ले गया. वह गाड़ी को सर्विस सेंटर पर छोड़कर चला गया. बाद में बिलाल नाम का एक व्यक्ति आकर कहता है कि यह गाड़ी उसकी है और सर्विस स्टेशन के कर्मचारी से मारपीट करके गाड़ी को अपने साथ लेकर चला जाता है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद स्टाइलिश बाइक पर पुलिस कर्मी की रील वायरल, उठे सवालों का एसीपी ने दिया जवाब

बिलाल और उसके साथी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से आए थे. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विकास नाम का जो व्यक्ति गाड़ी को सर्विस स्टेशन पर लाया था, असल में गाड़ी उसकी भी नहीं थी. विकास और बिलाल के बीच रुपयों के लेनदेन का मामला चल रहा है. पुलिस अब ऑडी और आरोपी बिलाल की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक ऑडी का मालिक दिल्ली में रहता है. शुरू में यह सूचना दी गई थी की ऑडी गाड़ी को लूट लिया गया है.

पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें ऑडी गाड़ी के पीछे एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी नजर आ रही है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि जांच में पता चला कि गाड़ी न तो विकास की है और ना ही बिलाल की. इन दोनों के बीच पैसों का लेन-देन है तथा वे पूर्व से परिचित हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: स्लॉटर हाउस से बंगाल और बिहार के नाबालिग बच्चे बरामद, पुलिस ने 57 को किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.