मुंगेली/गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की ओर से "घर आजा संगी अभियान" चलाया गया. जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशन और स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभाकर पांडे के निर्देश पर ये अभियान चलाया गया. साथ ही पेंड्रा में भी वोटरों को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च निकालकर जागरुकता अभियान चलाया गया.
मजदूरी के लिए बाहर गए वोटरों को किया गया जागरूक: इस अभियान के अंतर्गत जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एनआरएलएम और मतदाता संगवारियों ने जिले के पलायन किए लगभग 22 हजार लोगों से बातचीत की. इसका अच्छा असर भी देखने को मिला. बताया जा रहा है कि मतदान के लिए 8 हजार 298 से अधिक पलायन किए मजदूरों की घर वापसी हो चुकी है. इन सभी से स्वीप टीम ने मतदान की अपील की है. साथ ही वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करने का काम किया है.
इन विधानसभा में हुई वापसी: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली विधानसभा में 4 हजार 429 मतदाता वोट डालने वाले हैं. वहीं, लोरमी विधानसभा से 2 हजार 850 और बिल्हा विधानसभा के 1 हजार 19 मतदाता वोट डालने अपने घर आ चुके हैं. प्रशासन की ओर से इन वोटरों के घर-घर जाकर तिलक लगाया जा रहा है. साथ ही श्रीफल भेंटकर इनका स्वागत और अभिनंदन भी किया जा रहा है. लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बिजराकापा के धर्मेन्द्र ने बताया कि वह 6 लोगों के साथ कमाने के लिए हैदराबाद गए थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 25 अप्रैल को कॉल कर वोट का महत्व बताते हुए 7 मई को मतदान करने गांव वापस आने के लिए प्रेरित किया. वे सभी 30 अप्रैल को अपने गांव आ गए हैं. वहीं, संतोष नाम के शख्स ने बताया कि वह काम करने के लिए लखनऊ गए थे. 26 अप्रैल को कॉल कर मतदान करने गांव बुलाया गया. वह 1 मई को वे गांव आ गए.
गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था: जिला प्रशासन की मानें तो गर्भवती महिलाएं, दिव्यांगजन और वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए भी प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदान केंद्रों में इनके लिए अलग से कतार की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इनके सहयोग के लिए मतदान संगवारी भी तैनात किए जा रहे हैं. लगभग सभी पोलिंग बूथों में छाया, पेयजल, प्रतीक्षा कक्ष सहित निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैया की गई है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जागरूकता अभियान: पेंड्रा में भी वोटरों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. कैंडल मार्च लेकर निकले लोगों ने नारा लगाया कि ''छोड़ दो सारे काम, सबसे पहले करो मतदान''. कैंडल मार्च में जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी भी शामिल हुईं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सात मई के दिन वोट करने के लिए घर से जरुर निकलें. जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को शपथ भी दिलाई गई. लोगों ने बिना डर भय और लोभ के वोट देने का प्रण लिया.