ETV Bharat / state

दुर्ग जिला पंचायत सामान्य सभा की मीटिंग, किसानों और आंगनबाड़ी का मुद्दा छाया, इन कार्ययोजना पर बनी सहमति - Durg District Panchayat - DURG DISTRICT PANCHAYAT

दुर्ग में जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक हुई. इस मीटिंग में दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कई मुद्दों पर जिला पंचायत

DURG DISTRICT PANCHAYAT
दुर्ग जिला पंचायत सामान्य सभा की मीटिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:58 PM IST

दुर्ग जिला पंचायत सामान्य सभा की मीटिंग (ETV BHARAT)

दुर्ग: दुर्ग में जिला पंचायत की सामान्य सभा की अहम मीटिंग हुई. इस बैठक के दौरान जिला पंचायत से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. आंगनबाड़ी से लेकर किसानों पर भी मीटिंग में चर्चा हुई. मानसून सीजन में किसानों की तरफ से खेत में बुआई का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसे देखते हुए दुर्ग जिले में क्या तैयारी होनी चाहिए और किसानों को किन चीजों की जरूरत है. इस पर इस मीटिंग में मंथन हुआ.

किसानों को सुविधा मुहैया कराने पर हुई चर्चा: दुर्ग जिला पंचायत की बैठक किसानों के मुद्दे पर बड़ी चर्चा हुई. मानसून सीजन में किसान धान की बुआई करते हैं. धान की रोपनी को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों ने किसानों को सुविधा देने पर चर्ची की. इसके तहत किसानों को सही समय पर खाद और बीज मुहैया कराने पर मंथन हुआ. इस मीटिंग में यह तय हुआ कि किसानों को समय समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

"सामान्य सभा के माध्यम से सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में किसानों को बीज और खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मानसून सीजन को देखते हुए वृक्षारोपण की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं": विजय बघेल, दुर्ग सांसद

जिला पंचायत की बैठक में अन्य मुद्दें भी उठे: दुर्ग जिला पंचायत की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. जिसमें आंगनबाड़ी में मिलने वाले भोजन में भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे बड़ा था. सदस्यों ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि आंगनबाड़ी में वास्तविक बच्चों की संख्या को अधिक दिखाकर भोजन में गड़बड़ी की जा रही है. इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों खासकर बालिकाओं के स्कूल में एडमिशन को लेकर भी चर्चा की गई.

"मैं जिले के किसी भी विभाग के अधिकारियों से संतुष्ट नहीं हूं. अगर आने वाले समय में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो मैं स्वयं कार्रवाई करने के लिए दफ्तर जाऊंगा": ललित चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण से विधायक

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार चिंताजनक: इस मीटिंग में साजा विधायक ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने जोगीगुफा गांव में सिंचाई की जमीन पर अवैध कब्जे की बात भी उठाई. इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

दुर्ग में सैप्टिक टैंक से निकली लाश, मचा हड़कंप

तोखन साहू के भिलाई पहुंचने पर साहू समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

शादी करिए और बनिए लखपति, दिव्यांग सामूहिक विवाह बना मजाक, पैसों के लालच में शादीशुदा बने दूल्हा दुल्हन

दुर्ग जिला पंचायत सामान्य सभा की मीटिंग (ETV BHARAT)

दुर्ग: दुर्ग में जिला पंचायत की सामान्य सभा की अहम मीटिंग हुई. इस बैठक के दौरान जिला पंचायत से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. आंगनबाड़ी से लेकर किसानों पर भी मीटिंग में चर्चा हुई. मानसून सीजन में किसानों की तरफ से खेत में बुआई का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसे देखते हुए दुर्ग जिले में क्या तैयारी होनी चाहिए और किसानों को किन चीजों की जरूरत है. इस पर इस मीटिंग में मंथन हुआ.

किसानों को सुविधा मुहैया कराने पर हुई चर्चा: दुर्ग जिला पंचायत की बैठक किसानों के मुद्दे पर बड़ी चर्चा हुई. मानसून सीजन में किसान धान की बुआई करते हैं. धान की रोपनी को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों ने किसानों को सुविधा देने पर चर्ची की. इसके तहत किसानों को सही समय पर खाद और बीज मुहैया कराने पर मंथन हुआ. इस मीटिंग में यह तय हुआ कि किसानों को समय समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

"सामान्य सभा के माध्यम से सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में किसानों को बीज और खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मानसून सीजन को देखते हुए वृक्षारोपण की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं": विजय बघेल, दुर्ग सांसद

जिला पंचायत की बैठक में अन्य मुद्दें भी उठे: दुर्ग जिला पंचायत की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. जिसमें आंगनबाड़ी में मिलने वाले भोजन में भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे बड़ा था. सदस्यों ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि आंगनबाड़ी में वास्तविक बच्चों की संख्या को अधिक दिखाकर भोजन में गड़बड़ी की जा रही है. इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों खासकर बालिकाओं के स्कूल में एडमिशन को लेकर भी चर्चा की गई.

"मैं जिले के किसी भी विभाग के अधिकारियों से संतुष्ट नहीं हूं. अगर आने वाले समय में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो मैं स्वयं कार्रवाई करने के लिए दफ्तर जाऊंगा": ललित चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण से विधायक

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार चिंताजनक: इस मीटिंग में साजा विधायक ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने जोगीगुफा गांव में सिंचाई की जमीन पर अवैध कब्जे की बात भी उठाई. इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

दुर्ग में सैप्टिक टैंक से निकली लाश, मचा हड़कंप

तोखन साहू के भिलाई पहुंचने पर साहू समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

शादी करिए और बनिए लखपति, दिव्यांग सामूहिक विवाह बना मजाक, पैसों के लालच में शादीशुदा बने दूल्हा दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.