जयपुर. T-20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया है. इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने टीम इंडिया को बधाई दी है. बता दें कि ब्रिजटाउन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता है.
लहरा दिया परचम
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2024
जय हिंद गूंजा गगन
टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन से T20 क्रिकेट विश्व कप में अपराजेय रहते हुए विश्व विजेता बनने की हार्दिक बधाई।
इस गौरवान्वित विजय ने सम्पूर्ण राष्ट्र को उमंग, तरंग व रंग से सराबोर कर दिया है।
कप्तान रोहित शर्मा सहित सारी टीम को अनंत शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/zTn5izm2tv
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन से टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अपराजेय रहते हुए विश्व विजेता बनने की हार्दिक बधाई. इस गौरवान्वित विजय ने सम्पूर्ण राष्ट्र को उमंग, तरंग व रंग से सराबोर कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा सहित सारी टीम को अनंत शुभकामनाएं.'
पढ़ें: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब, फाइनल में अफ्रीका को 7 रन से हराया
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अंग्रेजी में एक पोस्ट में लिखा, 'टी-20 विश्व कप चैंपियन इंडिया को बधाई. शानदार मैच और बेहतरीन टीम एफर्ट्स. सूर्या का कैच सर्वकालीन बेहतरीन कैच में से एक रहा. जिसने वाकई मैच का रुख बदल दिया.'
Congrats INDIA 🌟⚡️🇮🇳🇮🇳🏏
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 29, 2024
T-20 World Cup Champions!
What a match👏 !! Brilliant team effort👍
Surya’s catch was one of the best ever and truly a game changer !👊
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा, 'टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बधाई. टीम इंडिया ने 17 वर्ष पश्चात टी-20 का खिताब जीतकर संपूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित किया है.लहरा दिया परचम,
जय हिंद गूंजा गगन.'