गाजीपुर : गाजीपुर में सिटी रेलवे स्टेशन रोड लंका और अफीम फैक्ट्री के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक 40 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए 13 अगस्त तक का समय दिया गया है. अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे प्रशासन बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाएगा. नोटिस जारी होने के बाद से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है.
गाजीपुर सिटी के रेलवे स्टेशन से एक रेल लाइन गाजीपुर की ओपियम फैक्ट्री तक के लिए अंग्रेजों ने अफीम की ढुलाई के लिए बनवाई गई थी. रेलवे ट्रैक पर काफी दिनों तक अफीम की ढुलाई हुआ करता थी. हालांकि पिछले 20-25 साल पहले इस रेल लाइन से अफीम की ढुलाई बंद हो गई. जिसके बाद इस रेल लाइन के आसपास लोगों ने कब्जा कर मकान बनाना शुरू कर दिया और पक्के मकान बना भी लिए.
पिछले दिनों रेलवे की तरफ से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था और करीब 67 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए थे. अब एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है. जिसके तहत अन्य अतिक्रमणकारियों जिनमें से 40 लोगों को रेलवे प्रशासन ने चिन्हित किया है. उन्हें 13 अगस्त से पहले अपने अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत रेलवे प्रशासन ने मकानों पर नोटिस चस्पा करने के साथ लाल क्रास निशान लगा कर चिह्नित कर दिया है.
बताया जाता है कि सिटी रेलवे स्टेशन से लंका होते हुए अफीम फैक्ट्री तक रेलवे की करीब पांच लाख स्क्वायर फीट की जमीन है. सालों से लोग रेलवे की इस जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं. जिसमें अस्थाई अतिक्रमण भी हैं. लोगों ने टिन शेड, झोपड़ी से लेकर पक्के मकानों का निर्माण तक कर लिया है. अतिक्रमण हटाने के बाद खाली हुई जमीन पर रेलवे की तरफ से भवन का निर्माण कर सभी सुविधाओं से युक्त कर रेलकर्मियों को अलॉट किया जाएगा. आरपीएफ इंचार्ज गाजीपुर सिटी स्टेशन अमित राय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अतिक्रमणकारी खुद अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो उनके अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.