नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता और गाजियाबाद की जानी-मानी महिला कांग्रेस नेता डॉली शर्मा के घर का विवाद सार्वजनिक हो गया है. शर्मा के खिलाफ उनकी सास ने मुकदमा दर्ज कराया है. FIR के अनुसार, आरोप है कि डॉली शर्मा ने सास के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है. इस मामले में एक वाद न्यायालय में भी चल रहा है. आरोप है न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन किया गया. वहीं, ETV भारत ने शर्मा का पक्ष जानने का प्रयास किया. अभी तक नहीं मिल पाया है. उनका पक्ष आते ही उसे भी लगाया जाएगा.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, जहां पर डॉली शर्मा की सास का घर है. पुलिस में दर्ज FIR में उनकी सास ने आरोप लगाया है कि पुत्रवधू ने उनके बेटे यानी डॉली शर्मा के पति के साथ मिलकर धमकी दी और मकान पर कब्जा करने की नीयत से घर में घुस गई. वह अपने साथ 15 - 20 गुंडों को लेकर आई थी और पिस्तौल दिखाकर धमकाया. इसके अलावा घर की चाबी भी छीन ली.
FIR के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित पुष्पा शर्मा बनाम डॉली शर्मा का वाद न्यायालय में चल रहा है, जिसमें कोर्ट ने यथास्थिति रखने का आदेश दिया था. आरोप है कि डॉली शर्मा ने आदेशों का उल्लंघन किया. सास ने बताया है कि वह अपने बेटे और बहू डॉली शर्मा को मकान से बेदखल कर चुकी है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि तुरंत शर्मा को मकान से बाहर निकला जाए.
ये भी पढें : किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च फिर शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें
बता दें, डॉली शर्मा गाजियाबाद में कांग्रेस की जानी मानी नेता है. वह मेयर चुनाव से लेकर अन्य चुनाव लड़ चुकी हैं. पार्टी की प्रवक्ता भी हैं. कई बार उन्हें कांग्रेस के मंच से बतौर प्रवक्ता मीडिया को संबोधित करते हुए देखा गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक डॉली शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. पुलिस ने यह मुकदमा 19 फरवरी को दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें : भाजपा ने संपत्ति कर के लिए आम माफ़ी योजना लाने की रखी मांग