गया: बिहार के कई जिलों में रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. गया में भी कुछ ऐसा ही हाल है. लोगों की सड़क हादसों में लगातार मौतें हो रही है. ऐसे में अब पुलिस सड़क हादसों वाली जगहों को चिन्हित कर उसपर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी. रोड एक्सीडेंट को कम करने के लिए जिले के सभी थाना के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी मिलेगी.
रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में बढ़ोतरी: दरअसल, पिछले कुछ सालों में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ने लगी है. ऐसे में अब गया पुलिस इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने जा रही है. इसके लिए गया के सभी थानों के पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. पुलिस एक्सीडेंट जोन को चिन्हित कर उन स्थानों पर सड़क हादसों को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. रोड एक्सीडेंट वाले जोन को चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा.
डाटा को किया जाएगा अपलोड: पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, एसएसपी कार्यालय के सभा कक्ष में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक द्वारा जिले के सभी थाना के पदाधिकारी को मोबाइल तथा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को प्रिंटर वितरण किया गया. सभी थानों को उपलब्ध कराए गए मोबाइल में ईडीएआर/आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) नामक एप्लीकेशन इंस्टॉल कराया जाएगा. उक्त एप्लीकेशन में रोड एक्सीडेंट से संबंधित सभी तरह के डाटाओं को अपलोड किया जाएगा.
हादसा स्थल के बारे में पता चलेगा: इस एप्लीकेशन के जरिए रोड एक्सीडेंट से संबंधित सभी तरह के डाटाओं को अपलोड किया जाएगा, जिससे इस बारे में पता चल सकेगा कि किन-किन स्थानों पर ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं. इसके बाद ऐसे स्थान को चिन्हित किया जाएगा और एक्सीडेंट को कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इससे संबंधित सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
"जिले के सभी थानों के पदाधिकारी को मोबाइल उपलब्ध कराया गया है. इसमें ईडीआरए/ईआरएडी नामक एप्लीकेशन इंस्टॉल कराया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार यह कदम उठाया गया है. इस एप्लीकेशन में रोड एक्सीडेंट से संबंधित सभी तरह के डाटाओं को अपलोड किया जाएगा. इससे यह पता चलेगा कि कौन स्थान में ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं. वहां रोड एक्सीडेंट का काम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी." - आशीष भारती, एसएसपी, गया
इसे भी पढ़े- गया में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा