गया: बिहार के गया में हथियार के साथ चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ये अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से जुटे थे. इस बीच पुलिस को इस संबंध में भनक लग गई. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी: जानकारी के अनुसार चार की संख्या में अपराधियों के जुटने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इनपुट था कि ये अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस तरह की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया. सूचना मिलने के बाद गठित विशेष टीम ने छापेमारी की और मुफस्सिल थाना के सुरहरी मोड़ के पास से चार अपराधियों को दबोच लिया गया है.
गया पुलिस त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, सक्रिय पुलिसिंग के तहत मुफस्सिल थानाक्षेत्र से 04 अभियुक्तों को 01 देशी पिस्टल, 10 जिन्दा कारतुस, 01 मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार :-
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) December 10, 2024
छापेमारी में मिली सफलता: बुलेट बाइक पर सवार होकर आए इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल की बरामदगी की है. वहीं, अपराधियों की पहचान शुभम कुमार नवादा जिले के कुनदुआ निवासी, सत्यम कुमार गया के कुरहमा, मोहित कुमार गया के मुरेरा, गौतम कुमार रंगपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्या बोले एसएसपी?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहरी मोड़ से चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इन अपराधियों के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है. ये किसी घटना को अंजाम देने फिराक में जुटे हुए थे.
"सूचना मिली थी कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्टा हुए हैं. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से चारों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. 4 अभियुक्तों को एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकिल और 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें: बड़ी साजिश नाकाम: बिहार की 4 युवतियां अपराधियों की चंगुल से बचायी गईं, पहले दिल्ली ले गए थे फिर हरियाणा