गया : बिहार की गया में पुलिस की विशेष टीम ने 50 हजार के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. यह हत्या के कई घटनाओं में आरोपित रहा है. दिसंबर 2023 में फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए गया पुलिस के द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया था.
शेरघाटी के युवक की कर दी थी हत्या : जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 में शेरघाटी के युवक कामरान की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. युवक मिर्जा गालिब कॉलेज गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा था. इसी क्रम में परिजनों के पास धमकी वाला कॉल आया था, जिसमें कामरान के अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई थी और फिरौती की राशि मांगी गई थी. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
जहानाबाद से बरामद हुआ था शव : वहीं पुलिस की कार्रवाई में कामरान का शव जहानाबाद जिले के डैडी आहर के समीप से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में 200 सीसीटीवी और 1200 मोबाइल का अवलोकन के बाद पुलिस ने कामरान के अपहरण और हत्या की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं, तीसरा आरोपित अमित कुमार फरार चल रहा था. इसके बाद इसकी गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम रखा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी गया रेलवे स्टेशन के बाहर से की गई है.
''अपहरण कर फिरौती मांगने और फिर हत्या कर देने के मामले में अमित कुमार नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. यह नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. इसके उपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पिछले कई महीनों से यह फरार चल रहा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी की गई है. यह गया रेलवे स्टेशन के बाहर से इसे पकड़ा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें :-
रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड