ETV Bharat / state

गया से अपहरण और जहानाबाद में किया था मर्डर, 6 महीने बाद पुलिस ने दबोचा, 50 हजार था इनाम - Gaya Police Arrested Criminal - GAYA POLICE ARRESTED CRIMINAL

Notorious Criminal arrested in Gaya : गया में 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह कुख्यात अपराधी बताया जाता है और हत्या के कई वारदातों में आरोपित रहा है. गया रेलवे स्टेशन के बाहर से पुलिस की टीम ने इसकी गिरफ्तारी की है. यह फिरौती के लिए एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहा था.

गया में इनामी कुख्यात गिरफ्तार
गया में इनामी कुख्यात गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 10:37 PM IST

गया : बिहार की गया में पुलिस की विशेष टीम ने 50 हजार के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. यह हत्या के कई घटनाओं में आरोपित रहा है. दिसंबर 2023 में फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए गया पुलिस के द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया था.

शेरघाटी के युवक की कर दी थी हत्या : जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 में शेरघाटी के युवक कामरान की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. युवक मिर्जा गालिब कॉलेज गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा था. इसी क्रम में परिजनों के पास धमकी वाला कॉल आया था, जिसमें कामरान के अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई थी और फिरौती की राशि मांगी गई थी. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

जहानाबाद से बरामद हुआ था शव : वहीं पुलिस की कार्रवाई में कामरान का शव जहानाबाद जिले के डैडी आहर के समीप से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में 200 सीसीटीवी और 1200 मोबाइल का अवलोकन के बाद पुलिस ने कामरान के अपहरण और हत्या की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं, तीसरा आरोपित अमित कुमार फरार चल रहा था. इसके बाद इसकी गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम रखा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी गया रेलवे स्टेशन के बाहर से की गई है.

''अपहरण कर फिरौती मांगने और फिर हत्या कर देने के मामले में अमित कुमार नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. यह नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. इसके उपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पिछले कई महीनों से यह फरार चल रहा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी की गई है. यह गया रेलवे स्टेशन के बाहर से इसे पकड़ा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड

गया : बिहार की गया में पुलिस की विशेष टीम ने 50 हजार के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. यह हत्या के कई घटनाओं में आरोपित रहा है. दिसंबर 2023 में फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए गया पुलिस के द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया था.

शेरघाटी के युवक की कर दी थी हत्या : जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 में शेरघाटी के युवक कामरान की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. युवक मिर्जा गालिब कॉलेज गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा था. इसी क्रम में परिजनों के पास धमकी वाला कॉल आया था, जिसमें कामरान के अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई थी और फिरौती की राशि मांगी गई थी. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

जहानाबाद से बरामद हुआ था शव : वहीं पुलिस की कार्रवाई में कामरान का शव जहानाबाद जिले के डैडी आहर के समीप से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में 200 सीसीटीवी और 1200 मोबाइल का अवलोकन के बाद पुलिस ने कामरान के अपहरण और हत्या की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं, तीसरा आरोपित अमित कुमार फरार चल रहा था. इसके बाद इसकी गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम रखा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी गया रेलवे स्टेशन के बाहर से की गई है.

''अपहरण कर फिरौती मांगने और फिर हत्या कर देने के मामले में अमित कुमार नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. यह नवादा जिले के सुंदरा गांव का रहने वाला है. इसके उपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पिछले कई महीनों से यह फरार चल रहा था. इस बीच इसकी गिरफ्तारी की गई है. यह गया रेलवे स्टेशन के बाहर से इसे पकड़ा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.