ETV Bharat / state

गया में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लूट, अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मारकर की लूटपाट - loot in gaya

loot in microfinance company: गया में निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में डकैती हुई है. वारदात को अंजाम देने 6 से ज्यादा की संख्या में अपराधी आए थे, जो करीब 5 लाख रुपए लूटकर ले गए. लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और एसआईटी का गठन कर दिया है.

गया में लूट
गया में लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 5:28 PM IST

गया: बिहार के गया में बुधवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी से तकरीबन 5 लाख रुपए की लूट ले गए. शोर मचाने पर अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. पूरा मामला बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहापुर की है. जहां निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक आरबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर को निशाना बनाते हुए रुपए की लूट ले गए.

लूटकर भाग रहे अपराधियों ने तीन को मारी गोली: जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने आईबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर में घुसते ही सभी कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेकर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया. वहीं, जब अपराधी भागने लगे तो कुछ लोगों ने शोर मचा दिया. उसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें तीन को गोली लग गई है. वहीं दो अन्य के भी गोलीबारी होने की अफरातफरी में चोट लगने से घायल हो गये.

गया में लूट (ETV Bharat)

माइक्रोफाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर भी घायल: इस घटना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रणविजय शर्मा भी घायल हो गए हैं. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना की जानकारी लेते गया एसपी
घटना की जानकारी लेते गया एसपी (ETV Bharat)

"तीन लोगों को गोली लगी है, जो अस्पताल में भर्ती हैं. किसी बैंक में लूट के क्रम में इस तरह की बात सामने आई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गोली लगने से घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है." -के के सिन्हा, डॉक्टर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

लूट का लाइव वीडियो आया सामने: वहीं, लूट का लाइव वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अपराधी दिख रहे हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कुछ अपराधी अपने चेहरे को ढक कर रखे हैं तो कुछ अपराधी ऐसे ही है. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में रहे सभी दराज को अपराधी खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 लाख के आसपास कैश की लूट हुई है. हालांकि कितने कैश की लूट हुई है, यह अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया जा सका है.

"लूटपाट की घटना करने के बाद अपराधी भाग रहे थे. तभी चोर-चोर का शोर हुआ और अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रण विजय शर्मा समेत तीन को गोली लगी है. वहीं लाखों का कैश अपराधी लूटकर फरार हो गए." -परमानंद कुमार, कर्मी, माइक्रोफाइनेंस कंपनी

घायल को अस्पताल लेकर जाते लोग
घायल को अस्पताल लेकर जाते लोग (ETV Bharat)

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी: वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की है. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी गठित कर दी है. एसएसपी के द्वारा खुद इस घटना के बाद माइक्रो फाइनेंस बैंक एवं नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया. पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

"निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लेकर जा रहा था कैश, अपराधियों ने हथियार दिखाया और लूट लिए 1.16 लाख

गया में फाइनेंस कंपनी से साढे 8 लाख की लूट, कर्मियों और गार्ड को बनाया बंधक, CCTV में कैद वारदात

गया में ऑनलाइन शॉपिंग एप के गोदाम में लूट, हथियार के बल पर 6 लाख कैश और कीमती सामान ले गए अपराधी

गया: बिहार के गया में बुधवार की सुबह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी से तकरीबन 5 लाख रुपए की लूट ले गए. शोर मचाने पर अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. पूरा मामला बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहापुर की है. जहां निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक आरबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर को निशाना बनाते हुए रुपए की लूट ले गए.

लूटकर भाग रहे अपराधियों ने तीन को मारी गोली: जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने आईबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर में घुसते ही सभी कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेकर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया. वहीं, जब अपराधी भागने लगे तो कुछ लोगों ने शोर मचा दिया. उसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें तीन को गोली लग गई है. वहीं दो अन्य के भी गोलीबारी होने की अफरातफरी में चोट लगने से घायल हो गये.

गया में लूट (ETV Bharat)

माइक्रोफाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर भी घायल: इस घटना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रणविजय शर्मा भी घायल हो गए हैं. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना की जानकारी लेते गया एसपी
घटना की जानकारी लेते गया एसपी (ETV Bharat)

"तीन लोगों को गोली लगी है, जो अस्पताल में भर्ती हैं. किसी बैंक में लूट के क्रम में इस तरह की बात सामने आई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गोली लगने से घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है." -के के सिन्हा, डॉक्टर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

लूट का लाइव वीडियो आया सामने: वहीं, लूट का लाइव वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अपराधी दिख रहे हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कुछ अपराधी अपने चेहरे को ढक कर रखे हैं तो कुछ अपराधी ऐसे ही है. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में रहे सभी दराज को अपराधी खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 लाख के आसपास कैश की लूट हुई है. हालांकि कितने कैश की लूट हुई है, यह अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया जा सका है.

"लूटपाट की घटना करने के बाद अपराधी भाग रहे थे. तभी चोर-चोर का शोर हुआ और अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रण विजय शर्मा समेत तीन को गोली लगी है. वहीं लाखों का कैश अपराधी लूटकर फरार हो गए." -परमानंद कुमार, कर्मी, माइक्रोफाइनेंस कंपनी

घायल को अस्पताल लेकर जाते लोग
घायल को अस्पताल लेकर जाते लोग (ETV Bharat)

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी: वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की है. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी गठित कर दी है. एसएसपी के द्वारा खुद इस घटना के बाद माइक्रो फाइनेंस बैंक एवं नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया. पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

"निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लेकर जा रहा था कैश, अपराधियों ने हथियार दिखाया और लूट लिए 1.16 लाख

गया में फाइनेंस कंपनी से साढे 8 लाख की लूट, कर्मियों और गार्ड को बनाया बंधक, CCTV में कैद वारदात

गया में ऑनलाइन शॉपिंग एप के गोदाम में लूट, हथियार के बल पर 6 लाख कैश और कीमती सामान ले गए अपराधी

Last Updated : Oct 2, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.