ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट: बसपा प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी सबकी निगाहें, जातीय समीकरण साधने में जुटी बसपा - Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat - GAUTAM BUDDHA NAGAR LOK SABHA SEAT

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए भाजपा और इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं बसपा जातीय समीकरण साधते हुए अपना प्रत्याशी तय करने जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव में तैयारी में जुटी हुई हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी और (सपा व कांग्रेस) इंडिया गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं अब सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए जातीय समीकरण साधकर प्रत्याशी घोषणा करने में जुटी है.

भाजपा से दो बार से सांसद हैं डॉ. महेश शर्मा

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. महेश शर्मा यहां से लगातार दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है जो ब्राह्मण जाति से हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा से डॉक्टर महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया है. अब सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी पर टिकी हुई हैं. करीबी सूत्रों की जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी यहां से ठाकुर बिरादरी से प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, जीत के लिए BJP करेगी हवन

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की राजनीति गुर्जर, ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी के इर्द-गिर्द ही ज्यादा घूमती है. इस लोकसभा सीट पर लगभग चार लाख के करीब ब्राह्मण मतदाता हैं. वहीं 5 से 6 लाख के बीच गुर्जर वोटर हैं और लगभग इतने ही ठाकुर मतदाता है. भाजपा ने यहां पर ब्राह्मण जबकि समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन ने गुर्जर प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. इसीलिए अब बहुजन समाज पार्टी ठाकुर प्रत्याशी पर दाव लगाने का मन बना चुकी है, जिसकी जल्द ही घोषणा होने के आसार हैं.

डॉक्टर महेंद्र नागर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नागर को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी को बदलते हुए राहुल अवाना को उम्मीदवार बना दिया. राहुल अवाना के प्रत्याशी बनने के बाद पार्टी में काफी विरोध शुरू हो गया जिसको देखते हुए राहुल अवाना की जगह समाजवादी पार्टी द्वारा फिर से डॉक्टर महेंद्र नागर को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बसपा के लिए जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती

दरअसल गौतम बुद्ध नगर बसपा प्रमुख मायावती का गृह जनपद है और बादलपुर उनका पैतृक गांव है. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के अस्तित्व में आने से पूर्व यह सीट खुर्जा लोकसभा क्षेत्र के नाम से जानी जाती थी. उस समय इस सीट के अंतर्गत आने वाली कई विधानसभा सीटों पर बसपा का कब्जा था. साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अब यह सीट गौतम बुद्ध नगर के नाम से जानी जाती है.

इस सीट के अंतर्गत नोएडा, दादरी, जेवर सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा आती है. नए परिसीमन के बाद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर बसपा का कब्जा था. साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वह बसपा का स्वर्ण दौर था इसके बाद यहां बसपा के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती रही. वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. लोकसभा की पांचों विधानसभाएं भी भाजपा की कब्जे में हैं. ऐसे में मायावती के गृह जनपद की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराना बसपा के लिए एक चुनौती है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव में तैयारी में जुटी हुई हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी और (सपा व कांग्रेस) इंडिया गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं अब सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए जातीय समीकरण साधकर प्रत्याशी घोषणा करने में जुटी है.

भाजपा से दो बार से सांसद हैं डॉ. महेश शर्मा

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. महेश शर्मा यहां से लगातार दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है जो ब्राह्मण जाति से हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा से डॉक्टर महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया है. अब सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी पर टिकी हुई हैं. करीबी सूत्रों की जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी यहां से ठाकुर बिरादरी से प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, जीत के लिए BJP करेगी हवन

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की राजनीति गुर्जर, ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी के इर्द-गिर्द ही ज्यादा घूमती है. इस लोकसभा सीट पर लगभग चार लाख के करीब ब्राह्मण मतदाता हैं. वहीं 5 से 6 लाख के बीच गुर्जर वोटर हैं और लगभग इतने ही ठाकुर मतदाता है. भाजपा ने यहां पर ब्राह्मण जबकि समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन ने गुर्जर प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. इसीलिए अब बहुजन समाज पार्टी ठाकुर प्रत्याशी पर दाव लगाने का मन बना चुकी है, जिसकी जल्द ही घोषणा होने के आसार हैं.

डॉक्टर महेंद्र नागर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नागर को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी को बदलते हुए राहुल अवाना को उम्मीदवार बना दिया. राहुल अवाना के प्रत्याशी बनने के बाद पार्टी में काफी विरोध शुरू हो गया जिसको देखते हुए राहुल अवाना की जगह समाजवादी पार्टी द्वारा फिर से डॉक्टर महेंद्र नागर को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बसपा के लिए जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती

दरअसल गौतम बुद्ध नगर बसपा प्रमुख मायावती का गृह जनपद है और बादलपुर उनका पैतृक गांव है. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के अस्तित्व में आने से पूर्व यह सीट खुर्जा लोकसभा क्षेत्र के नाम से जानी जाती थी. उस समय इस सीट के अंतर्गत आने वाली कई विधानसभा सीटों पर बसपा का कब्जा था. साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अब यह सीट गौतम बुद्ध नगर के नाम से जानी जाती है.

इस सीट के अंतर्गत नोएडा, दादरी, जेवर सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा आती है. नए परिसीमन के बाद गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर बसपा का कब्जा था. साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वह बसपा का स्वर्ण दौर था इसके बाद यहां बसपा के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती रही. वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. लोकसभा की पांचों विधानसभाएं भी भाजपा की कब्जे में हैं. ऐसे में मायावती के गृह जनपद की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराना बसपा के लिए एक चुनौती है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.