गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले की पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले मुख्य आरोपी रितेश कुमार सुल्तानिया को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस केस में एक अन्य आरोपी, जिसने सट्टा एप बनाया, वह अब तक फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है. पहले ही पुलिस ने इस केस के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है.
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार : यह केस जीपीएम जिले का है. आइपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का कारोबार फैलाया जा रहा था. इस गिरोह के मुख्य आरोपी रितेश सुल्तानिया (30 साल) पेण्ड्रा के निवासी हैं, जिसे साइबर सेल की टीम ने पकड़ा है. जबकि एक अन्य मुख्य आरोपी मधुर जैन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. बीते दिनों पुलिस की छापेमारी के दौरान रितेश सुल्तानिया मौके पर अपना मोबाइल फोन फेंककर फरार हो गया था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. आरोपी को पेंड्रा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है
शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए रचा खेल : आरोपी रितेश सुल्तानिया ने जिले में सट्टा खिलाने की शुरुआत की. फिर कम समय में शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए आरोपी मधुर जैन के साथ मिलकर 'राजा रानी एप' बनाया था. इस एप के जरिये आरोपी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार जिले में संचालित कर रहे थे. पुलिस ने इस केस में पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आज मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. हांलाकि, एप को बनाने वाला मुख्य आरोपियों में से एक मधुर जैन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने एप का प्रचार प्रसार भी करते थे. साथ ही पिक्सआर्ट ऐप बनाया, पोस्टर खरीदे, फर्जी सिम और फर्जी खाते खुलवाकर सट्टा खिलाने के लिए स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाया इस तरह अपना एक गिरोह तैयार कर लिया.
मुख्य आरोपी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार : पेंड्रा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एजेंट, फर्जी सिम जुगाड़ने वाले सिम विक्रेता और खाता किराए पर देने वाले शामिल हैं. वही रितेश सुल्तानिया की अब गिरफ्तारी हो गई है. वहीं पुलिस एक अन्य आरोपी मधुर जैन को पकड़ने के लिए जुटी हुई है.