ETV Bharat / state

गौरव चौधरी को AICC ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किया उत्तराखंड ओबीसी विभाग का अध्यक्ष - Gaurav Chaudhary OBC Chairman - GAURAV CHAUDHARY OBC CHAIRMAN

Gaurav Chaudhary OBC Chairman, Uttarakhand Congress OBC Chairman कांग्रेस ने गौरव चौधरी को उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी का चेयरमैन बनाया है. केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर लेटर जारी किया है. उत्तराखंड के साथ ही त्रिपुरा के लिए भ कांग्रेस ने नियुक्ति की है.

Gaurav Chaudhary Uttarakhand OBC Department Chairman
गौरव चौधरी उत्तराखंड ओबीसी विभाग अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 9:57 PM IST

देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की है. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर जारी पत्र के अनुसार त्रिपुरा में मनोरंजन देवनाथ को त्रिपुरा के ओबीसी विभाग का स्टेट अध्यक्ष नियुक्त किया है. उत्तराखंड में गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का स्टेट चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी गई है.

बता दें चुनावी सीजन में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट हर दिन घोषित हो रहे हैं. इसे लेकर हर दिन लिस्ट जारी की जा रही है. कांग्रेस ने आज एक लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट लोकसभा कैंडिडेट की नहीं बल्कि प्रदेशों में ओबीसी के चेयरमैन की है.

कांग्रेस हाईकमान की ओर जारी की गई इस लिस्ट में त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की गई है. गौरव चौधरी को उत्तराखंड ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है.

बता दें उत्तराखंड में वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. उत्तराखंड में भी पहले चरण में होंगे. वोटिंग के करीब डेढ़ माह बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस कैंडिडेट के साथ सभी विभागों में भी नियुक्ति करने में लगी है.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की है. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर जारी पत्र के अनुसार त्रिपुरा में मनोरंजन देवनाथ को त्रिपुरा के ओबीसी विभाग का स्टेट अध्यक्ष नियुक्त किया है. उत्तराखंड में गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का स्टेट चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी गई है.

बता दें चुनावी सीजन में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट हर दिन घोषित हो रहे हैं. इसे लेकर हर दिन लिस्ट जारी की जा रही है. कांग्रेस ने आज एक लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट लोकसभा कैंडिडेट की नहीं बल्कि प्रदेशों में ओबीसी के चेयरमैन की है.

कांग्रेस हाईकमान की ओर जारी की गई इस लिस्ट में त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की गई है. गौरव चौधरी को उत्तराखंड ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है.

बता दें उत्तराखंड में वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. उत्तराखंड में भी पहले चरण में होंगे. वोटिंग के करीब डेढ़ माह बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस कैंडिडेट के साथ सभी विभागों में भी नियुक्ति करने में लगी है.

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें- त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें- करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं- पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.