देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की है. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर जारी पत्र के अनुसार त्रिपुरा में मनोरंजन देवनाथ को त्रिपुरा के ओबीसी विभाग का स्टेट अध्यक्ष नियुक्त किया है. उत्तराखंड में गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का स्टेट चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गौरव चौधरी को ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी गई है.
बता दें चुनावी सीजन में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट हर दिन घोषित हो रहे हैं. इसे लेकर हर दिन लिस्ट जारी की जा रही है. कांग्रेस ने आज एक लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट लोकसभा कैंडिडेट की नहीं बल्कि प्रदेशों में ओबीसी के चेयरमैन की है.
कांग्रेस हाईकमान की ओर जारी की गई इस लिस्ट में त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए ओबीसी विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की गई है. गौरव चौधरी को उत्तराखंड ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें उत्तराखंड में वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. उत्तराखंड में भी पहले चरण में होंगे. वोटिंग के करीब डेढ़ माह बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस कैंडिडेट के साथ सभी विभागों में भी नियुक्ति करने में लगी है.
पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका
पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'
पढ़ें- करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार
पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात