ETV Bharat / state

स्टेट स्कूल गेम्स में पहली बार गतका शामिल, खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कोच ने कही ये बड़ी बात - Gatka Games

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:16 PM IST

छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से राज्य स्तरीय स्कूल खेल आयोजित हुए. बुधवार को चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रदेश भर से अलग अलग विधाओं के करीब 860 खिलाड़ी यहां पहुंचे. खास बात यह रही कि सरगुजा में हुए स्टेट स्कूल गेम में पहली बार गतका को भी शामिल किया गया.

Gatka included in State School Games
स्टेट स्कूल गेम्स में गतका शामिल (ETV Bharat)
स्टेट स्कूल गेम्स में पारंपरिक खेल गतका शामिल (ETV Bharat)

सरगुजा : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, गतका खेलों की मेजबानी का अवसर सरगुजा सम्भाग को मिला. यह प्रतियोगिता अम्बिकापुर में 1 सितंबर को शुरू हुई. चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्थानीय शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इस दौरान राज्य के सभी संभाग सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से कुल 860 खिलाड़ी शामिल हुये. सांसद चिंतामणि महराज ने समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिया.

पहली बार पारंपरिक खेल गतका को किया शामिल : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय खेल में पहली बार सिख समाज के पारंपरिक खेल गतका को शामिल किया गया. यह पहले मुख्य रूप से पंजाब में खेला जाता था या डिफेंस ट्रेनिंग के बतौर गुरुद्वारे में बच्चों को सिखाया जाता था. अब इस खेल को भारत में राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है. इसके खिलाड़ी स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

"गतका ओलंपिक में जायेगा तो और अच्छा लगेगा" : खिलाड़ी साहेब वीर सिंह कहते है कि "मैं रायपुर से आया हूं. 2 वर्ष से गतका खेल रहा हूं. पहले ये नगर कीर्तन में होता था. अब गेम में फाइट हो रही है तो हम भी खेल रहे हैं. मैं स्टेट और नेशनल खेल चुका हूं. 2 स्टेट में सिल्वर और एक नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल लगा था." वहीं खिलाड़ी हरिओम सिंह पवार कहते हैं "लगभग 3 साल हो गए गतका सीखते हुए. मैं दो बार स्टेट ओपन खेला हूं. दोनों में ही ब्रॉन्ज मेडल लगा था.''

"गतका को राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है. अब ये अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक में भी जायेगा तो और अच्छा लगेगा." - साहेब वीर सिंह, गतका खिलाड़ी

"ये एक समुदाय का नहीं बल्कि पूरे भारत का खेल": गतका के कोच आलोक मिश्रा कहा, "जब से ये स्कूल गेम में शामिल हुआ है, पिछले 3 साल से हम गतका सीखा रहे हैं. पहले ये पारंपरिक खेल हुआ करता थास लेकिन अब इसके नियम बन गए. इसे राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया. अब ये एक समुदाय का नहीं बल्कि पूरे भारत का खेल है. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जल्द ही पहुंचेगा. हमारे बच्चे नेशनल खेल चुके हैं और अब खेलो इंडिया में जा रहे हैं."

सभी ने सरगुजा में हुए इस आयोजन की तारीफ की. गतका के कोच आलोक मिश्रा ने सरगुजा में आयोजित बहुत बढ़िया व्यवस्था और आयोजन यहां पर हुआ. सरगुजा वाले दिलेर होते हैं तो आयोजन भी वैसा ही होता है. बहुत बढ़िया व्यवस्था और आयोजन यहां पर हुआ.

पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh
अपनी जेब से रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special
टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh

स्टेट स्कूल गेम्स में पारंपरिक खेल गतका शामिल (ETV Bharat)

सरगुजा : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, गतका खेलों की मेजबानी का अवसर सरगुजा सम्भाग को मिला. यह प्रतियोगिता अम्बिकापुर में 1 सितंबर को शुरू हुई. चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्थानीय शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ. इस दौरान राज्य के सभी संभाग सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से कुल 860 खिलाड़ी शामिल हुये. सांसद चिंतामणि महराज ने समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिया.

पहली बार पारंपरिक खेल गतका को किया शामिल : छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय खेल में पहली बार सिख समाज के पारंपरिक खेल गतका को शामिल किया गया. यह पहले मुख्य रूप से पंजाब में खेला जाता था या डिफेंस ट्रेनिंग के बतौर गुरुद्वारे में बच्चों को सिखाया जाता था. अब इस खेल को भारत में राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है. इसके खिलाड़ी स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

"गतका ओलंपिक में जायेगा तो और अच्छा लगेगा" : खिलाड़ी साहेब वीर सिंह कहते है कि "मैं रायपुर से आया हूं. 2 वर्ष से गतका खेल रहा हूं. पहले ये नगर कीर्तन में होता था. अब गेम में फाइट हो रही है तो हम भी खेल रहे हैं. मैं स्टेट और नेशनल खेल चुका हूं. 2 स्टेट में सिल्वर और एक नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल लगा था." वहीं खिलाड़ी हरिओम सिंह पवार कहते हैं "लगभग 3 साल हो गए गतका सीखते हुए. मैं दो बार स्टेट ओपन खेला हूं. दोनों में ही ब्रॉन्ज मेडल लगा था.''

"गतका को राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है. अब ये अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक में भी जायेगा तो और अच्छा लगेगा." - साहेब वीर सिंह, गतका खिलाड़ी

"ये एक समुदाय का नहीं बल्कि पूरे भारत का खेल": गतका के कोच आलोक मिश्रा कहा, "जब से ये स्कूल गेम में शामिल हुआ है, पिछले 3 साल से हम गतका सीखा रहे हैं. पहले ये पारंपरिक खेल हुआ करता थास लेकिन अब इसके नियम बन गए. इसे राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया. अब ये एक समुदाय का नहीं बल्कि पूरे भारत का खेल है. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जल्द ही पहुंचेगा. हमारे बच्चे नेशनल खेल चुके हैं और अब खेलो इंडिया में जा रहे हैं."

सभी ने सरगुजा में हुए इस आयोजन की तारीफ की. गतका के कोच आलोक मिश्रा ने सरगुजा में आयोजित बहुत बढ़िया व्यवस्था और आयोजन यहां पर हुआ. सरगुजा वाले दिलेर होते हैं तो आयोजन भी वैसा ही होता है. बहुत बढ़िया व्यवस्था और आयोजन यहां पर हुआ.

पीएम आवास पर भूपेश बघेल का वार, कहा- गोलमोल बात कर रहे, विजय शर्मा ने कहा- 6 लाख 99 हजार लोगों की लगेगी आह - PM AWAS in Chhattisgarh
अपनी जेब से रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special
टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.