ETV Bharat / state

आईआईटी में होगा गाथा महोत्सव, दिखेगा साहित्य व गीत का अनूठा संगम, सेलिब्रिटी भी होंगे शामिल - Gatha Mahotsav at Kanpur IIT - GATHA MAHOTSAV AT KANPUR IIT

कानपुर आईआईटी में 21 जुलाई से गाथा महोत्सव (Gatha Mahotsav 2024) शुरु होगा. इस महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में सेलिब्रिटी टॉक, संगीत संध्या, ओपन माइक, पैनल चर्चा, राइटर (लेखक) कॉर्नर और कवि सम्मेलन शामिल होगा.

Etv Bharat
कानपुर आईआईटी में गाथा महोत्सव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 9:42 AM IST


कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) कानपुर में 21 जुलाई की सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गाथा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा. संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और प्रसिद्ध ऑडियो प्लेटफॉर्म गाथा के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में साहित्य और गीत का अनूठा संगम तो दिखेगा ही, साथ ही देर रात समापन से पहले नामचीन कवि श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे. 21 जुलाई को आईआईटी कानपुर के आउटरीच ऑडिटोरियम में साहित्य उत्सव 'गाथा महोत्सव 2024' के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है, कि गाथा महोत्सव के कैम्पस में पांच साल पूरे हो गए हैं.

पहले सत्र में सूबे के पर्यटन स्थलों पर होगी चर्चा: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया, इस महोत्सव में कुल आठ सत्र होंगे. जिनमें से प्रत्येक सत्र साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा. उद्घाटन सत्र में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल और कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता उपस्थित रहेंगे. पहले सत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर चर्चा होगी, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रदीप दीक्षित करेंगे. जिसमें संजय सेफर्ड, एम.के. पांडे और लखनऊ जोन के डीआईजी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ आमों की इतनी वैरायटी देख चौंके गए नेपाली, बोले- आम के पौधे लेकर जाएंगे नेपाल - Mango Festival Lucknow 2024


दूसरे सत्र में हिंदी काव्य नवगीत पर विस्तार से होगी चर्चा: दूसरे सत्र में हिंदी काव्य विधा 'नवगीत' पर विस्तृत चर्चा होगी. जिसमें राम सनेही लाल शर्मा, वीरेन्द्र आस्तिक और राजा अवस्थी शामिल होंगे. इसका संचालन प्रख्यात साहित्यकार एवं आलोचक राकेश शुक्ला करेंगे. तीसरे सत्र में प्रख्यात युवा लेखक भगवंत अनमोल और आकांक्षा पारे के साथ कहकशां फाउंडेशन के संस्थापक आनंद कक्कड़ युवा साहित्य पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन को जो सत्र समर्पित होगा, उसमें ऑल इंडिया रेडियो से अर्चना चौहान और सारेगामापा विजेता गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे. सातवें सत्र में अभिनेता अशोक पाठक, जो लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, अपनी जीवन यात्रा और संघर्षों पर चर्चा करेंगे. महोत्सव का अंतिम सत्र कवि सम्मेलन होगा, जिसमें नामचीन कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, अजय अंजाम, राहुल शर्मा, योगेश शुक्ला समेत अन्य कवि कविता पाठ करेंगे.


यह भी पढ़े-काम की खबर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का आखिरी मौका, कंपार्टमेंट एग्जाम आज - UP Board Compartment Exam


कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) कानपुर में 21 जुलाई की सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गाथा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा. संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और प्रसिद्ध ऑडियो प्लेटफॉर्म गाथा के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में साहित्य और गीत का अनूठा संगम तो दिखेगा ही, साथ ही देर रात समापन से पहले नामचीन कवि श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे. 21 जुलाई को आईआईटी कानपुर के आउटरीच ऑडिटोरियम में साहित्य उत्सव 'गाथा महोत्सव 2024' के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है, कि गाथा महोत्सव के कैम्पस में पांच साल पूरे हो गए हैं.

पहले सत्र में सूबे के पर्यटन स्थलों पर होगी चर्चा: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया, इस महोत्सव में कुल आठ सत्र होंगे. जिनमें से प्रत्येक सत्र साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा. उद्घाटन सत्र में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल और कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता उपस्थित रहेंगे. पहले सत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर चर्चा होगी, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रदीप दीक्षित करेंगे. जिसमें संजय सेफर्ड, एम.के. पांडे और लखनऊ जोन के डीआईजी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ आमों की इतनी वैरायटी देख चौंके गए नेपाली, बोले- आम के पौधे लेकर जाएंगे नेपाल - Mango Festival Lucknow 2024


दूसरे सत्र में हिंदी काव्य नवगीत पर विस्तार से होगी चर्चा: दूसरे सत्र में हिंदी काव्य विधा 'नवगीत' पर विस्तृत चर्चा होगी. जिसमें राम सनेही लाल शर्मा, वीरेन्द्र आस्तिक और राजा अवस्थी शामिल होंगे. इसका संचालन प्रख्यात साहित्यकार एवं आलोचक राकेश शुक्ला करेंगे. तीसरे सत्र में प्रख्यात युवा लेखक भगवंत अनमोल और आकांक्षा पारे के साथ कहकशां फाउंडेशन के संस्थापक आनंद कक्कड़ युवा साहित्य पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन को जो सत्र समर्पित होगा, उसमें ऑल इंडिया रेडियो से अर्चना चौहान और सारेगामापा विजेता गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे. सातवें सत्र में अभिनेता अशोक पाठक, जो लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, अपनी जीवन यात्रा और संघर्षों पर चर्चा करेंगे. महोत्सव का अंतिम सत्र कवि सम्मेलन होगा, जिसमें नामचीन कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, अजय अंजाम, राहुल शर्मा, योगेश शुक्ला समेत अन्य कवि कविता पाठ करेंगे.


यह भी पढ़े-काम की खबर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का आखिरी मौका, कंपार्टमेंट एग्जाम आज - UP Board Compartment Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.