गरियाबंद: पुलिस ने दो बैंकों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को धर दबोचा है. पकड़े गए बदमाशों पर आरोप है कि इन लोगों ने पांडुका ग्रामीण बैंक और गरियाबंद के केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पकड़े गए तीनों बदमाशों पर आरोप है कि ऑनलाइन गेमिंग में पहले तो इन लोगों ने पांच लाख रुपए हारे. पैसे हारने के बाद तीनों ने बैंकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारे तो बन गए लुटेरे: पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों ने गरियाबंद के पांडुका ग्रामीण बैंक और गरियाबंद केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से गैस कटर के रूप में इस्तेमाल ऑक्सीजन सिलेंडर और घर के एलपीजी को भी पुलिस ने जप्त किया किया है. सीसीटीवी और मॉनिटर को भी पुलिस ने मालगांव नदी से बरामद किया है. गोताखोरों के जरिए सीसीटीवी और मॉनिटर को नदी से बरामद किया गया है.
बैंक लूटने की वजह भी चौंकाने वाली: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग में 5 लाख से ज्यादा हार जाने के चलते लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कर्ज लिया था. उधार मांगने वालों से परेशान होने के बाद उन्होंने बैंक लूट की खौफनाक साजिश रची.