ETV Bharat / state

तेंदुए को डॉक्टरों ने लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर, शिकारी की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ - Oxygen cylinder fitted to leopard - OXYGEN CYLINDER FITTED TO LEOPARD

गरियाबंद में तेंदुए की जान बचाने के लिए वन विभाग की टीम ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायल तेंदुए में जान फूंकने के लिए पहले उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाई गई फिर उसे सीपीआर दिया गया. तेंदुए को बचाने के लिए नंदनवन से पशु चिकित्सक भी बुलाए गए.

Oxygen cylinder fitted to leopard
ऑपरेशन तेंदुआ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 5:46 PM IST

गरियाबंद: कभी कभी खतरनाक शिकारी भी शिकार के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा देता है. गरियाबंद में कुछ ऐसा ही हुआ, जब बंदर के शिकार के चक्कर में तेंदुआ करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही तेंदुआ जमीन पर आ गिरा. वन विभाग की टीम को जैसे ही इसकी खबर मिली वो मौके पर पहुंचा. आनन फानन में शिकारी को वन विभाग लाया गया. वन विभाग ने जब देखा कि तेंदुए की सांसें उखड़ रही हैं तो उसे तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर से कृत्रिम सांसें दी गई. दिल की धड़कनें काम करती रहे, इसके लिए सीपीआर दी गई.

ऑपरेशन तेंदुआ (ETV Bharat)



तेंदुए को बचाने के लिए लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर: तेंदुए की जान बचाने के लिए नंदनवन से डॉक्टर को भी बुलाया गया. डॉक्टर लगातार घायल तेंदुए को बचाने के लिए काम पर जुटे हैं. वन विभाग की टीम ने बताया कि अगर तेंदुए के दिल की धड़कनें वापस नहीं लौटती हैं तो उसके हाथों में एक इंजेक्शन भी दिया जाएगा. तेंदुए को होश में लाने के लिए उसे ग्लोकोज और स्लाइन वाटर भी चढ़ाया जा रहा है. करीब 40 मिनट की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार तेंदुए की गुम हुई सांसें लौट आई. तेंदुआ अब बिना मदद के सांस ले पा रहा है.

''पेड़ या बिजली के खंभे से गिरने के चलते इसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. हम लगातार इसकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे. सीपीआर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से इसकी हालत अब ठीक है. उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ये ठीक हो जाएगा. कीचड़ और पानी में लगातार पड़े होने के चलते इसके शरीर का तापमान काफी कम हो गया था''. - डॉक्टर राकेश वर्मा, वन्य जीव विशेषज्ञ, नंदनवन

ठीक होने के बाद वापस जंगल नहीं जा सकेगा शिकारी: डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा उंचाई से गिरने के चलते तेंदुए की हड्डी टूट गई है. भविष्य में जब ये पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, उसके बाद भी ये ठीक से चल फिर पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. फिलहाल वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए की जान बच गई है.

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar
Watch Video: तमिलनाडु के स्कूल में घुसा तेंदुआ, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - Leopard Entered in School
टंकी से आई गुर्राने की आवाज, सेप्टिक टैंक में झांका तो उड़ गए साहब के होश - Leopard fell into septic tank

गरियाबंद: कभी कभी खतरनाक शिकारी भी शिकार के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा देता है. गरियाबंद में कुछ ऐसा ही हुआ, जब बंदर के शिकार के चक्कर में तेंदुआ करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही तेंदुआ जमीन पर आ गिरा. वन विभाग की टीम को जैसे ही इसकी खबर मिली वो मौके पर पहुंचा. आनन फानन में शिकारी को वन विभाग लाया गया. वन विभाग ने जब देखा कि तेंदुए की सांसें उखड़ रही हैं तो उसे तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर से कृत्रिम सांसें दी गई. दिल की धड़कनें काम करती रहे, इसके लिए सीपीआर दी गई.

ऑपरेशन तेंदुआ (ETV Bharat)



तेंदुए को बचाने के लिए लगाया ऑक्सीजन सिलेंडर और दिया सीपीआर: तेंदुए की जान बचाने के लिए नंदनवन से डॉक्टर को भी बुलाया गया. डॉक्टर लगातार घायल तेंदुए को बचाने के लिए काम पर जुटे हैं. वन विभाग की टीम ने बताया कि अगर तेंदुए के दिल की धड़कनें वापस नहीं लौटती हैं तो उसके हाथों में एक इंजेक्शन भी दिया जाएगा. तेंदुए को होश में लाने के लिए उसे ग्लोकोज और स्लाइन वाटर भी चढ़ाया जा रहा है. करीब 40 मिनट की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार तेंदुए की गुम हुई सांसें लौट आई. तेंदुआ अब बिना मदद के सांस ले पा रहा है.

''पेड़ या बिजली के खंभे से गिरने के चलते इसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. हम लगातार इसकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे. सीपीआर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से इसकी हालत अब ठीक है. उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ये ठीक हो जाएगा. कीचड़ और पानी में लगातार पड़े होने के चलते इसके शरीर का तापमान काफी कम हो गया था''. - डॉक्टर राकेश वर्मा, वन्य जीव विशेषज्ञ, नंदनवन

ठीक होने के बाद वापस जंगल नहीं जा सकेगा शिकारी: डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा उंचाई से गिरने के चलते तेंदुए की हड्डी टूट गई है. भविष्य में जब ये पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, उसके बाद भी ये ठीक से चल फिर पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. फिलहाल वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए की जान बच गई है.

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मेलेनिस्टिक तेंदुआ, वन मंत्री ने फोटो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी - Melanistic Leopard in Achanakmar
Watch Video: तमिलनाडु के स्कूल में घुसा तेंदुआ, छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - Leopard Entered in School
टंकी से आई गुर्राने की आवाज, सेप्टिक टैंक में झांका तो उड़ गए साहब के होश - Leopard fell into septic tank
Last Updated : Jul 29, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.