ETV Bharat / state

बाल संरक्षण गृह खुदकुशी मामला: गढ़वाल कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश, किशोर पर लगा था बहन से दुष्कर्म का आरोप - teenager suicide case in Pauri - TEENAGER SUICIDE CASE IN PAURI

Pauri Garhwal Teenager Suicide Case पौड़ी बाल संरक्षण गृह में किशोर की खुदकुशी के मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही गढ़वाल कमिश्नर ने मामले में चिंता व्यक्ति की है. किशोर की मौत की पुलिस भी पड़ताल कर रही है.

Pauri Garhwal Teenager Suicide Case
किशोर बाल संरक्षण गृह खुदकुशी मामला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 8:52 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी बाल संरक्षण गृह प्रशासन की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. 17 वर्षीय किशोर की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर गढ़वाल कमिश्नर विजय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बाल संरक्षण गृह में नहीं होनी चाहिए थी. कहा कि फिलहाल इसकी मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि किन कारण से किशोर की जान गई. वही जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

गढ़वाल कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश (Video- ETV Bharat)

आत्महत्या करने वाला किशोर पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के कारण बाल सुधार गृह भेजा गया था. किशोर के खिलाफ 25 जून को कोतवाली कोटद्वार में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. किशोर पर अपनी सगी बहन से दुष्कर्म का आरोप लगा था. घटना का पता परिजनों को तब लगा, जब 13 साल की नाबालिग की तबीयत खराब हुई और परिजन उसे अस्पताल ले गए. लेकिन परिजनों के होश तब उड़े जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी 7 माह की गर्भवती है. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली कोटद्वार में आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस घटना से पूर्व अगस्त 2021 में भी युवक के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है.

बताया जा रहा है कि किशोर पिछली 29 जून से बाल सुधार गृह पौड़ी में था. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और घटना की जांच कर रही है. जिससे पता लग सके कि आखिरकार किशोर ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. लेकिन सवाल वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों पर भी उठ रहे हैं. 12 सितंबर को किशोर ने बाथरूम में खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद बाल संरक्षण गृह प्रशासन में हड़कंप मच गया था.गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, मुकेश बोरा को कोर्ट से राहत, 17 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

श्रीनगर: पौड़ी बाल संरक्षण गृह प्रशासन की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. 17 वर्षीय किशोर की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर गढ़वाल कमिश्नर विजय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बाल संरक्षण गृह में नहीं होनी चाहिए थी. कहा कि फिलहाल इसकी मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि किन कारण से किशोर की जान गई. वही जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.दूसरी तरफ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

गढ़वाल कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश (Video- ETV Bharat)

आत्महत्या करने वाला किशोर पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के कारण बाल सुधार गृह भेजा गया था. किशोर के खिलाफ 25 जून को कोतवाली कोटद्वार में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. किशोर पर अपनी सगी बहन से दुष्कर्म का आरोप लगा था. घटना का पता परिजनों को तब लगा, जब 13 साल की नाबालिग की तबीयत खराब हुई और परिजन उसे अस्पताल ले गए. लेकिन परिजनों के होश तब उड़े जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी 7 माह की गर्भवती है. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली कोटद्वार में आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस घटना से पूर्व अगस्त 2021 में भी युवक के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है.

बताया जा रहा है कि किशोर पिछली 29 जून से बाल सुधार गृह पौड़ी में था. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और घटना की जांच कर रही है. जिससे पता लग सके कि आखिरकार किशोर ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. लेकिन सवाल वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों पर भी उठ रहे हैं. 12 सितंबर को किशोर ने बाथरूम में खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद बाल संरक्षण गृह प्रशासन में हड़कंप मच गया था.गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें-लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, मुकेश बोरा को कोर्ट से राहत, 17 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.