ETV Bharat / state

धमतरी में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़, पौने बारह लाख के सामान जब्त

धमतरी पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर और खरीदार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Ganja Smuggling in Dhamtari
धमतरी में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

धमतरी : जिले की बिरेझर चौकी पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर और गांजा खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 28 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 आरोपी गांजा बेचने वाले और 2 खरीदने वाले हैं.

गांजा तस्करी करते चार गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, धमतरी की पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाले बाइक में अवैध गांजा का परिवहन करते ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर ग्राम आलेखुंटा के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरु की. कुछ देर बाद बाइक में दो व्यक्ति आए, जिन्हें पुलिस ने रोका औक तलाशी ली. बाइक सवारों के पास से दो प्लास्टिक बोरी में 28 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया.

अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा : दोनों व्यक्तियों बलराम चन्द्राकर और विक्रम बघेल ने बोरी में गांजा होना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर इसे भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे और उसके साथी मयंक यादव को देने जा रहे थे. अनिल और मयंक पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच उनका इंतजार कर रहे हैं. यह पता चलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर रवाना किया गया और संदेही दोनों खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया.


बिरेझर चौकी पुलिस और साइबर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्कर और 2 गांजा खरीदार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. : रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

करीब 12 लाख का समान बरामद : पुलिस ने बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए होने की बात कही है. इसके अलावा नगदी, मोबाईल, घटना में उपयोग वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 11 लाख 75 हजार 300 रुपये बताया जा रहा है.

ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा तसेकरी का खेल : गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी विक्रम बघेल और बलराम चंद्राकर दुर्ग के रहने वाले है. वहीं खरीददार अनिल कुमार ठाकरे और मयंक यादव दोनो भंडारा महाराष्ट्र के रहने वाले है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

शारदा सिन्हा को विधायक की अनोखी श्रद्धांजलि, कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर
राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

धमतरी : जिले की बिरेझर चौकी पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर और गांजा खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 28 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 आरोपी गांजा बेचने वाले और 2 खरीदने वाले हैं.

गांजा तस्करी करते चार गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, धमतरी की पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाले बाइक में अवैध गांजा का परिवहन करते ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर ग्राम आलेखुंटा के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरु की. कुछ देर बाद बाइक में दो व्यक्ति आए, जिन्हें पुलिस ने रोका औक तलाशी ली. बाइक सवारों के पास से दो प्लास्टिक बोरी में 28 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया.

अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा : दोनों व्यक्तियों बलराम चन्द्राकर और विक्रम बघेल ने बोरी में गांजा होना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर इसे भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे और उसके साथी मयंक यादव को देने जा रहे थे. अनिल और मयंक पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच उनका इंतजार कर रहे हैं. यह पता चलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर रवाना किया गया और संदेही दोनों खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया.


बिरेझर चौकी पुलिस और साइबर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 गांजा तस्कर और 2 गांजा खरीदार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. : रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

करीब 12 लाख का समान बरामद : पुलिस ने बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए होने की बात कही है. इसके अलावा नगदी, मोबाईल, घटना में उपयोग वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 11 लाख 75 हजार 300 रुपये बताया जा रहा है.

ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा तसेकरी का खेल : गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी विक्रम बघेल और बलराम चंद्राकर दुर्ग के रहने वाले है. वहीं खरीददार अनिल कुमार ठाकरे और मयंक यादव दोनो भंडारा महाराष्ट्र के रहने वाले है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

शारदा सिन्हा को विधायक की अनोखी श्रद्धांजलि, कुरुद के तालाब का नाम रखा शारदा सरोवर
राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.