ETV Bharat / state

मोतिहारी में मिला एक करोड़ का गांजा, नेपाल से तेल टैंकर में लाया, गैरेज में गाड़ दिया - Motihari Ganja

Ganja seized in Motihari : इंडो नेपाल सीमा का तस्कर जमकर काले धंधे के लिए इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पुलिस उनपर कार्रवाई भी करती है. कुछ ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में गांजा जब्त
मोतिहारी में गांजा जब्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 11:03 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. गांजा को एक गैरेज में छुपाकर रखा गया था. बरामद गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद : दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 पर बैरिया देवी स्थान के समीप स्थित एक गैरेज में जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए गांजा के बड़े खेप को बरामद किया है. हालांकि, कारोबारी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

''गैराज से बरामद गांजा को बड़े-बड़े 27 बंडल में जमीन के अंदर छुपाया गया था. कारोबारी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बरामद गांजा का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ है.''- जीतेश पाण्डेय, डीएसपी सदर 2

नेपाल से तेल टैंकर में लाया गया गांजा : डीएसपी सदर टू जीतेश पाण्डेय ने बताया कि नेपाल से एक तेल टैंकर में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर लाने के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज में डंप करने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आलोक में आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई.

थाना में दर्ज करायी गई प्राथमिकी : पुलिस टीम ने बैरिया देवी स्थान के समीप स्थित सरदार जी नाम से संचालित गैराज में स्थानीय अंचलाधिकारी के उपस्थिति में तलाशी ली. जिस दौरान जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए 399 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. गांजा को एक गैरेज में छुपाकर रखा गया था. बरामद गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद : दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 पर बैरिया देवी स्थान के समीप स्थित एक गैरेज में जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए गांजा के बड़े खेप को बरामद किया है. हालांकि, कारोबारी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

''गैराज से बरामद गांजा को बड़े-बड़े 27 बंडल में जमीन के अंदर छुपाया गया था. कारोबारी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बरामद गांजा का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ है.''- जीतेश पाण्डेय, डीएसपी सदर 2

नेपाल से तेल टैंकर में लाया गया गांजा : डीएसपी सदर टू जीतेश पाण्डेय ने बताया कि नेपाल से एक तेल टैंकर में बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर लाने के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज में डंप करने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आलोक में आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई.

थाना में दर्ज करायी गई प्राथमिकी : पुलिस टीम ने बैरिया देवी स्थान के समीप स्थित सरदार जी नाम से संचालित गैराज में स्थानीय अंचलाधिकारी के उपस्थिति में तलाशी ली. जिस दौरान जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए 399 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में मुखिया निकला गांजा तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया बर्खास्त तो अपनाया जुर्म का रास्ता

मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर SSB की कार्रवाई

Motihari Crime News: 20 किलो गांजा के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.