ETV Bharat / state

वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव - Gangster Faheem Khan nephew - GANGSTER FAHEEM KHAN NEPHEW

Murder in dhanbad. धनबाद में गैगस्टर फहीम खान के भांजे की किसी ने हत्या कर दी. उसका शव झाड़ियों में मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Gangster Faheem Khan nephew murdered in Dhanbad
अस्पताल में मौजूद परिजन और पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 7:56 AM IST

धनबादः मंगलवार को शाम में वासेपुर में जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गुल खान की किसी ने हत्या कर दी. उसका शव रेलवे भूली ट्रेनिंग स्कूल के सामने पटरी के किनारे झाड़ी में मिला है. गुल खान, फहीम खान के घर में ही रहता था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम अचानक वासेपुर के लोगों को किसी ने सूचना दी कि किसी की लाश रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में है. आनन फानन में उसे उठाकर गाड़ी से एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते मृतक के दोस्त और पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

लोगों का कहना है कि गुल खान दोपहर में ही खाना खाकर घर से बाहर निकल गया था. गुल खान, प्रिंस खान का मौसेरा भाई था. हालांकि प्रिंस और उसके सहोदर भाइयों की गुल खान से बातचीत नहीं होती थी. प्रिंस खान और उसके सहोदर भाइयों के साथ फहीम खान और उसके परिवार के बीच कई महीनों से दुश्मनी चल रही है. गोलीबारी में लाला खान और नन्हे खान समेत कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. गुल खान की हत्या के तार प्रिंस खान से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस भी इसी बिंदु पर जांच कर रही है.

हत्या के बाद पुलिस अधिकारियों और दो तीन थाने की पुलिस पहुंच गई है. वासेपुर में तनाव को देखते हुए कई दुकानें बंद कर दी गई. फहीम खान के घर के पास कमर मखदूमी रोड में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल जाएगा कि हत्या कैसे हुई है. मृतक के सिर के आगे-पीछे और पेट में गहरे जख्म के निशान हैं. घरवालों का कहना है कि तेजधार हथियार के साथ साथ संभवतः गोली मारकर हत्या की गई है. गुल खान की उम्र 19 साल थी और हाई स्कूल में पढ़ता था. मृतक के पास से मोबाइल नहीं मिला है. कॉल डिटेल से ही हत्या का राज खुलेगा. भूली थाना में किसी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है.

धनबादः मंगलवार को शाम में वासेपुर में जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गुल खान की किसी ने हत्या कर दी. उसका शव रेलवे भूली ट्रेनिंग स्कूल के सामने पटरी के किनारे झाड़ी में मिला है. गुल खान, फहीम खान के घर में ही रहता था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम अचानक वासेपुर के लोगों को किसी ने सूचना दी कि किसी की लाश रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में है. आनन फानन में उसे उठाकर गाड़ी से एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते मृतक के दोस्त और पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

लोगों का कहना है कि गुल खान दोपहर में ही खाना खाकर घर से बाहर निकल गया था. गुल खान, प्रिंस खान का मौसेरा भाई था. हालांकि प्रिंस और उसके सहोदर भाइयों की गुल खान से बातचीत नहीं होती थी. प्रिंस खान और उसके सहोदर भाइयों के साथ फहीम खान और उसके परिवार के बीच कई महीनों से दुश्मनी चल रही है. गोलीबारी में लाला खान और नन्हे खान समेत कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. गुल खान की हत्या के तार प्रिंस खान से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस भी इसी बिंदु पर जांच कर रही है.

हत्या के बाद पुलिस अधिकारियों और दो तीन थाने की पुलिस पहुंच गई है. वासेपुर में तनाव को देखते हुए कई दुकानें बंद कर दी गई. फहीम खान के घर के पास कमर मखदूमी रोड में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल जाएगा कि हत्या कैसे हुई है. मृतक के सिर के आगे-पीछे और पेट में गहरे जख्म के निशान हैं. घरवालों का कहना है कि तेजधार हथियार के साथ साथ संभवतः गोली मारकर हत्या की गई है. गुल खान की उम्र 19 साल थी और हाई स्कूल में पढ़ता था. मृतक के पास से मोबाइल नहीं मिला है. कॉल डिटेल से ही हत्या का राज खुलेगा. भूली थाना में किसी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Gangster Prince Khan

विदेश भागे गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस

व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

Last Updated : Jul 10, 2024, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.