ETV Bharat / state

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिहस्त की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया था अस्पताल - Deoghar Central Jail

Gangster Baba Parihast died. देवघर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिहस्त की देर रात मौत हो गयी. जेल अधीक्षक ने बताया कि रात 3 बजे उल्टी के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Gangster Baba Parihast
Gangster Baba Parihast
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 9:16 AM IST

देवघर: देवघर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिहस्त उर्फ जितेंद्र परिहस्त की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. जेल अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी के मुताबिक रात करीब तीन बजे बाबा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसे एक बार उल्टी हुई. इसके बाद हम लोग उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गये जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि बाबा परिहस्त देवघर में आपराधिक गिरोह चलाता था. उसके गिरोह के गुर्गे आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. खुद बाबा परिहस्त पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी के दर्जनों मामले चल रहे थे.

देवघर में पुलिस के लिए सिरदर्द बने बाबा परिहस्त की बीती रात मौत हो गयी. देवघर सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी के मुताबिक, रात करीब तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ी, एक बार उल्टी हुई और वह बेसुध हो गया. जब उसे अस्पताल भेजा गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में सुरक्षा बल तैनात

इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उधर, जेल से बाबा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. सूचना मिलने के बाद बाबा के परिजन और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गये हैं.

जेल अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार बाबा कल बुधवार की शाम बिल्कुल ठीक था. उस पर कुंडा, नगर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. देवघर में उसका एक संगठित आपराधिक गिरोह चल रहा था, जिसमें दर्जनों युवा सदस्य हैं. हाल ही में 23 दिसंबर 2023 को कोलकाता से लौटने के दौरान सारठ चौक पर पुलिस ने बाबा परिहस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

यह भी पढ़ें: देवघरः कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज

यह भी पढ़ें: देवघर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी, बाबा परिहस्त गैंग के सदस्य राहुल परिहस्त को लगी गोली

यह भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेले में दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे बाबा परिहस्त गैंग के दस गुर्गे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवघर: देवघर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिहस्त उर्फ जितेंद्र परिहस्त की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. जेल अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी के मुताबिक रात करीब तीन बजे बाबा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसे एक बार उल्टी हुई. इसके बाद हम लोग उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गये जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि बाबा परिहस्त देवघर में आपराधिक गिरोह चलाता था. उसके गिरोह के गुर्गे आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. खुद बाबा परिहस्त पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी के दर्जनों मामले चल रहे थे.

देवघर में पुलिस के लिए सिरदर्द बने बाबा परिहस्त की बीती रात मौत हो गयी. देवघर सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी के मुताबिक, रात करीब तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ी, एक बार उल्टी हुई और वह बेसुध हो गया. जब उसे अस्पताल भेजा गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में सुरक्षा बल तैनात

इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उधर, जेल से बाबा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. सूचना मिलने के बाद बाबा के परिजन और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गये हैं.

जेल अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार बाबा कल बुधवार की शाम बिल्कुल ठीक था. उस पर कुंडा, नगर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. देवघर में उसका एक संगठित आपराधिक गिरोह चल रहा था, जिसमें दर्जनों युवा सदस्य हैं. हाल ही में 23 दिसंबर 2023 को कोलकाता से लौटने के दौरान सारठ चौक पर पुलिस ने बाबा परिहस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

यह भी पढ़ें: देवघरः कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त गिरफ्तार, कई संगीन मामले हैं दर्ज

यह भी पढ़ें: देवघर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी, बाबा परिहस्त गैंग के सदस्य राहुल परिहस्त को लगी गोली

यह भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेले में दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे बाबा परिहस्त गैंग के दस गुर्गे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Last Updated : Feb 29, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.