ETV Bharat / state

गंगोलीहाट बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, गिनाई उपलब्धियां - Gangolihat MLA Fakir Ram

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 7:01 AM IST

Gangolihat BJP MLA Fakir Ram गंगोलीहाट बीजेपी विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास तेजी के साथ हो रहा है. फकीर राम टम्टा ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा में सरकार के द्वारा लगातार विकास किए जाने को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.

Gangolihat BJP MLA Fakir Ram
गंगोलीहाट बीजेपी विधायक ने गिनाई उपलब्धियां (Photo-Etv Bharat)
गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने कांग्रेस पर साधा निशाना (Video-ETV Bharat)

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट बीजेपी विधायक फकीर राम टम्टा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. साथ ही विधायक फकीर राम टम्टा ने उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा को पूरे प्रदेश में आदर्श विधानसभा बनाया जा रहा है. गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंड के सभी गांवों में विकास की नीति बनाई जा रही है. विधानसभा के अधिकांश गांवों को सड़क और विद्युत सुविधा से जोड़ दिया गया है. कहा कि सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना से जोड़ा जा रहा है. गांवों के विकास की नीति बनाने के साथ ही बेरीनाग और गंगोलीहाट को स्मार्ट नगर बनाने की कार्रवाई चल रही है. सरकार के द्वारा गंगोलीहाट विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं.

गंगोलीहाट के प्रमुख पर्यटन स्थल महाकाली मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, बेणीनाग मंदिर, कोटगाड़ी मंदिर को मानसखंड में जोड़कर पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है. बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज में नये ट्रेड खोलकर प्रवेश हो गये हैं. गंगोलीहाट और बेरीनाग में पार्किंग स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी के द्वारा पूरे प्रदेश का विकास बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है. गंगोलीहाट विधानसभा में सरकार के द्वारा लगातार विकास किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.

विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि बीते दिनों पानी की पम्पिंग योजना में ठेकेदार द्वारा की गई देरी पर उन्होंने अधिकारियों को कहा था की जरूरत पड़ी तो वो इसे विधानसभा में उठाएंगे. लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की जो सही नहीं है.

पढ़ें-गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्‍यवस्‍थाएं बेहाल, डॉक्‍टर की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी

गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने कांग्रेस पर साधा निशाना (Video-ETV Bharat)

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट बीजेपी विधायक फकीर राम टम्टा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. साथ ही विधायक फकीर राम टम्टा ने उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा को पूरे प्रदेश में आदर्श विधानसभा बनाया जा रहा है. गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंड के सभी गांवों में विकास की नीति बनाई जा रही है. विधानसभा के अधिकांश गांवों को सड़क और विद्युत सुविधा से जोड़ दिया गया है. कहा कि सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना से जोड़ा जा रहा है. गांवों के विकास की नीति बनाने के साथ ही बेरीनाग और गंगोलीहाट को स्मार्ट नगर बनाने की कार्रवाई चल रही है. सरकार के द्वारा गंगोलीहाट विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं.

गंगोलीहाट के प्रमुख पर्यटन स्थल महाकाली मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, बेणीनाग मंदिर, कोटगाड़ी मंदिर को मानसखंड में जोड़कर पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है. बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज में नये ट्रेड खोलकर प्रवेश हो गये हैं. गंगोलीहाट और बेरीनाग में पार्किंग स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी के द्वारा पूरे प्रदेश का विकास बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है. गंगोलीहाट विधानसभा में सरकार के द्वारा लगातार विकास किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.

विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि बीते दिनों पानी की पम्पिंग योजना में ठेकेदार द्वारा की गई देरी पर उन्होंने अधिकारियों को कहा था की जरूरत पड़ी तो वो इसे विधानसभा में उठाएंगे. लेकिन कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की जो सही नहीं है.

पढ़ें-गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्‍यवस्‍थाएं बेहाल, डॉक्‍टर की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी

Last Updated : Aug 12, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.