ETV Bharat / state

तेज अंधड़ ने रोकी पर्यटकों की सांसें, हवा में उड़ी राफ्ट, देखें वीडियो - Rishikesh Ganga raft flies in air - RISHIKESH GANGA RAFT FLIES IN AIR

Rishikesh Ganga raft flies in air, Rishikesh Ganga Rafting उत्तराखंड में तेज अंधड़ में राफ्ट उड़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कई पर्यटक भी गंगा किनारे देखें जा रहे हैं. गनीमत रही कि तेज आंधी तूफान में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

Etv Bharat
हवा में उड़ी कई राफ्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 6:22 PM IST

तेज अंधड़ ने रोकी पर्यटकों की सांसें (Etv Bharat)

ऋषिकेश: बीते रोज उत्तराखंड के कई इलाकों में आंधी तूफान का सामना लोगों को करना पड़ा. तेज तूफान का कहर कई जगहों पर देखने को मिला. इस दौरान ऋषिकेश गंगा किनारे भारी-भारी राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती हुए नजर आई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते तो तूफान के कहर की वजह से बड़े हादसे हो सकते थे.

बीते रोज अचानक उत्तराखंड में बदले मौसम के बाद आए तूफान का रौद्र रूप हजारों लोगों ने देखा. तूफान के कहर को लेकर पर्यटक भी काफी चिंतित और डरे हुए नजर आए. जिस दौरान तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया उस दौरान सैकड़ो पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे. पर्यटक गंगा किनारे राफ्ट को रोककर प्रकृति का नजारा देख रहे थे, इसी दौरान तूफान ने ऐसा कहर दिखाया कि पर्यटकों की राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती नजर आई.

यह नजारा देखकर पर्यटक डर गए. मौसम के मिजाज को लेकर चिंतित नजर आए. हालांकि, गाइड ने पर्यटकों को संभाला और राफ्ट में बैठकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया. राफ्ट फिर से ना उड़े इसके लिए जल्द से जल्द पर्यटकों को राफ्ट में बैठाया गया.इस प्रकार का नजारा एक जगह नहीं बल्कि दो से तीन जगह देखने को मिला है. एक स्थान पर तो राफ्ट चंद सेकेंडों तक गंगा के ऊपर आकाश में ही उड़ती हुई दिखाई दी. गनीमत रही की तूफान के शहर से किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचा. आसपास के क्षेत्र में भी पेड़ गिरने की सूचना के अलावा और किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली.

पढे़ं- देहरादून में मौजूद वेटलैंड से हो रहा मीथेन गैस का उत्सर्जन, रिस्पना नदी सबसे खतरनाक! - methane gas emission from wetlands

तेज अंधड़ ने रोकी पर्यटकों की सांसें (Etv Bharat)

ऋषिकेश: बीते रोज उत्तराखंड के कई इलाकों में आंधी तूफान का सामना लोगों को करना पड़ा. तेज तूफान का कहर कई जगहों पर देखने को मिला. इस दौरान ऋषिकेश गंगा किनारे भारी-भारी राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती हुए नजर आई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते तो तूफान के कहर की वजह से बड़े हादसे हो सकते थे.

बीते रोज अचानक उत्तराखंड में बदले मौसम के बाद आए तूफान का रौद्र रूप हजारों लोगों ने देखा. तूफान के कहर को लेकर पर्यटक भी काफी चिंतित और डरे हुए नजर आए. जिस दौरान तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया उस दौरान सैकड़ो पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे. पर्यटक गंगा किनारे राफ्ट को रोककर प्रकृति का नजारा देख रहे थे, इसी दौरान तूफान ने ऐसा कहर दिखाया कि पर्यटकों की राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती नजर आई.

यह नजारा देखकर पर्यटक डर गए. मौसम के मिजाज को लेकर चिंतित नजर आए. हालांकि, गाइड ने पर्यटकों को संभाला और राफ्ट में बैठकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया. राफ्ट फिर से ना उड़े इसके लिए जल्द से जल्द पर्यटकों को राफ्ट में बैठाया गया.इस प्रकार का नजारा एक जगह नहीं बल्कि दो से तीन जगह देखने को मिला है. एक स्थान पर तो राफ्ट चंद सेकेंडों तक गंगा के ऊपर आकाश में ही उड़ती हुई दिखाई दी. गनीमत रही की तूफान के शहर से किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचा. आसपास के क्षेत्र में भी पेड़ गिरने की सूचना के अलावा और किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली.

पढे़ं- देहरादून में मौजूद वेटलैंड से हो रहा मीथेन गैस का उत्सर्जन, रिस्पना नदी सबसे खतरनाक! - methane gas emission from wetlands

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.