हरिद्वार/रामनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. अभी वर्तमान में गंगा नदी 293.35 मीटर पर बह रही है. खतरे का निशान 294 मीटर है. रामनगर में भी कोसी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है. जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सायरन बजाकर मैदानी क्षेत्रों के साथ ही नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों को अलर्ट किया है.
#WATCH | Uttarakhand: The water level of River Ganga in Haridwar reached near the danger mark, currently flowing at 293.35 meters.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2024
The danger mark is 294 metres. pic.twitter.com/uL6uzjgO0E
बता दें नैनीताल जिले के साथ ही कई मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों पर कल और आज मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है. आज शाम पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. कोसी नदी का जलस्तर 9हजार क्यूसेक से ज्यादा बहने लगा. जिसको देखते हुए रामनगर सिंचाई विभाग ने मैदानी क्षेत्र व नदी किनारे रह रहे लोगों को साइरन बजाकर अलर्ट किया. सभी से नदी किनारों से हटने की अपली की गई. रामपुर,दड़ियाल,बरेली,काशीपुर मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.
सिंचाई विभाग के टेक्नीशियन रतनलाल ने बताया मैदानी क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा अल्मोड़ा से बहकर आने वाली कोसी नदी का जलस्तर शायद पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण बढ़ा है. रामनगर में आज बारिश नहीं हुई है, लेकिन यह पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के बाद आये नालों की वजह से बढ़ा है. उन्होंने कहा मोहान के आसपास या उससे ऊपर हो रही मूसलाधार बारिश के होने के चलते बरसाती नालों की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा है.