ETV Bharat / state

रोहतक में गैंगवार: 5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई समेत तीन की मौत, दो घायल - Gang War In Rohtak - GANG WAR IN ROHTAK

Gang War In Rohtak: हरियाणा के रोहतक में गैंगवार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शराब के ठेके पर बाइक सवार युवकों ने पांच युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

Gang War In Rohtak
Gang War In Rohtak (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 10:07 AM IST

रोहतक में गैंगवार: 5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई समेत तीन की मौत (Etv Bharat)

रोहतक: एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवार की खबर सामने आई है. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच गैंगवार हुई है. गुरुवार की रात सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास शराब के ठेके पर बैठे 5 युवक बैठे थे. अचानक उनके पास आकर तीन बाइक रुकी. जिन पर करीब 8 युवक बैठे थे. बाइक सवार युवकों ने बैठे हुए युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

रोहतक में गैंगवार: इस फायरिंग में तीन की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. तीनों मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है. ये सभी बोहर गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा घायलों की पहचान अनुज (29) और मनोज (32) के रूप में हुई है. दोनों रोहतक के आर्य नगर के रहने वाले हैं. मृतक अमित नांदल गैंगस्टर सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.

5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग: बताया जा रहा है हमले के बाद सोशल मीडिया पर राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें वारदात की जिम्मेदारी ली गई है. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. उसे दो दिन पहले एक बर्थडे पार्टी में देखा गया था. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एसएफएल की टीम और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

तीन की मौत, दो घायल: पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी. फायरिंग में बोहर गांव के युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है. वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है. पुलिस ने पाया कि पांच लोगों पर फायरिंग की गई है. जिसमें से तीन की मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका - Bawana Gang

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में जिम संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला, पैसों के लेन-देन पर था विवाद - Faridabad gym operator murder

रोहतक में गैंगवार: 5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग, गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई समेत तीन की मौत (Etv Bharat)

रोहतक: एक बार फिर से हरियाणा में गैंगवार की खबर सामने आई है. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच गैंगवार हुई है. गुरुवार की रात सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास शराब के ठेके पर बैठे 5 युवक बैठे थे. अचानक उनके पास आकर तीन बाइक रुकी. जिन पर करीब 8 युवक बैठे थे. बाइक सवार युवकों ने बैठे हुए युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

रोहतक में गैंगवार: इस फायरिंग में तीन की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. तीनों मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है. ये सभी बोहर गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा घायलों की पहचान अनुज (29) और मनोज (32) के रूप में हुई है. दोनों रोहतक के आर्य नगर के रहने वाले हैं. मृतक अमित नांदल गैंगस्टर सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.

5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग: बताया जा रहा है हमले के बाद सोशल मीडिया पर राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें वारदात की जिम्मेदारी ली गई है. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. उसे दो दिन पहले एक बर्थडे पार्टी में देखा गया था. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एसएफएल की टीम और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

तीन की मौत, दो घायल: पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी. फायरिंग में बोहर गांव के युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है. वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है. पुलिस ने पाया कि पांच लोगों पर फायरिंग की गई है. जिसमें से तीन की मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका - Bawana Gang

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में जिम संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी जानलेवा हमला, पैसों के लेन-देन पर था विवाद - Faridabad gym operator murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.