जयपुर. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना मोहम्मद समीर को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉलर का लालच देकर सुनसान जगह पर बुलाकर लोगों के साथ ठगी करते थे. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से सस्ते दामों में डॉलर बेचने का झांसा देकर बड़ी रकम ठग लेता था.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कचरा बीनने का काम करता था. कचरे में विदेशी डॉलर मिलने की कहकर स्थानीय दुकानदार और राहगीरों को लालच में लेता था. सस्ते दामों में डॉलर बेचने का झांसा देकर बड़ी रकम ठग लेता था. आरोपी अखबार से कागज के बंडल बनाकर उन पर डॉलर के नोट लगाकर गड्डियां बनाकर एक थैले में रखता था. थैला खोलकर ऊपर के नोट दिखाकर पुलिस और अन्य लोगों का पता चलने की बात कह कर जल्दी से डील फाइनल कर देता था. पीड़ित को किसी सुनसान जगह पर डॉलर गिनने को कहकर पैसे लेकर फरार हो जाता था.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कृष्ण कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 अप्रैल को उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने डॉलर के बदले भारतीय मुद्रा लेने के लिए कहा. अज्ञात व्यक्ति की ओर से सुनसान जगह पर बुलाकर डॉलर देने को कहा गया. बताए अनुसार पीड़ित ने बदले में उसे एक लाख रुपए दे दिए. थोड़ी देर बाद पीड़ित ने देखा, तो डॉलर के बंडल के पैकेट में चारों तरफ अखबार लिपटा हुआ था और साबुन रखा हुआ मिला.
पढ़ें: ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - Online Fraud Case
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंग के मुख्य सरगना मोहम्मद समीर को चिन्हित करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई.