रांचीः राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की अपनी एक सहेली के साथ पास के गांव में ही मेला देखने गई थी. लौटने के समय नाबालिग के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप किया. हालांकि पीड़िता की सहेली किसी तरह दरिंदों के चुंगल से भागने में कामयाब रही.
सरहुल मेला देख कर लौट रही थी दोनों सहेली
रातू पुलिस के अनुसार रातू थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली दो नाबालिग लड़की शुक्रवार की रात अपने गांव के ही एक लड़के के साथ पास के गांव में सरहुल पर्व पर आयोजित मेला देखने गई थी. मेला देखकर जब दोनों सहेलियां गांव के लड़के के साथ अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान एक सुनसान स्थान पर तीन लड़के अचानक आ धमके और दोनों नाबालिगों लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे.
गांव के लड़के ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नाबालिग से किया गैंगरेप
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार जिस लड़के के साथ दोनों नाबालिग लड़कियां मेला देखने निकली थी उसी लड़के ने फोन कर अपने अन्य तीन साथियों को बुलाया था. पांचों लड़के मिलकर दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. इस क्रम में किसी तरह मौका पाकर एक लड़की मौके से फरार हो गई, लेकिन एक नाबालिग लड़की दरिंदों के चुंगल में फंस गई. सुनसान स्थान पर पांचों लड़कों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
लड़की ने घर पहुंच परिजनों को दी जानकारी
गैंगरेप की शिकार नाबालिग किसी तरह अपने गांव पहुंची और अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी. परिवार वाले शुक्रवार को थाना नहीं पहुंचे, बल्कि शनिवार की दोपहर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक घंटे के अंदर ही पाचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पांचों आरोपी गिरफ्तारः ग्रामीण एसपी
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेला देखकर अपने घर वापस लौट रही एक नाबालिग के साथ उसके एक दोस्त सहित पांच युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामला प्रकाश में आने के बाद रातू पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना गुनाह भी पुलिस के सामने कबूल किया है. गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है. परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें-
रांची में दो लड़कियों से गैंगरेप, एक है नाबालिग, तीन आरोपी की हुई पहचान, 8 से पूछताछ जारी