ETV Bharat / state

आगरा में किशोरी से गैंगरेप, घर के पास से उठा ले गए थे आरोपी, जबरन पिलाई शराब, तीन गिरफ्तार - Gang rape in Agra - GANG RAPE IN AGRA

ताजनगरी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामले सामने आया है. किशोरी और उसके परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने उनकी बेटी को अगवा कर जबरन शराब पिलाई. विरोध करने पर धमकाया. इसके बाद किशोरी के साथ तीनों ने रेप किया.

आगरा में गैंगरेप.
आगरा में गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 11:04 PM IST

आगरा: ताजनगरी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामले सामने आया है. किशोरी और उसके परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने उनकी बेटी को अगवा कर जबरन शराब पिलाई. विरोध करने पर धमकाया. इसके बाद किशोरी के साथ तीनों ने रेप किया. एत्मादउद्दौला थाना पुलिस ने किशोरी के परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सोमवार देर शाम तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 25 अगस्त की रात करीब 8 बजे उनकी बेटी घर से जनरल स्टोर नमकीन लेने गई थी. इसके बाद वह गायब हो गई. जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश में जुट गए. खोजबीन की मगर, उसका कहीं सुराग नहीं लगा.

रविवार देर रात किशोरी बदहवास हालत में घर लौटी. परिजनों ने उससे पूछताछ की तो किशोरी ने आरोपियों की करतूत बताई. पुलिस से किशोरी ने बताया कि दुकान से पहले पीयूष बघेल, दिनेश और आलोक ने उसका रास्ता रोक लिया. तीनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया. इसके बाद जबरन ऑटो में बैठा लिया. यहां से आरोपी सुनसान जगह ले, जहां पर जबरन शराब पिलाई. विरोध करने पर धमकाया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने अंधेरी रात में किशोरी को मोती महल के पास छोड़ दिया. जहां से बमुश्किल अपने घर पहुंची.

एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी पीपी तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने सोमवार शाम तीनों आरोपियों को दबोच लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

बरेली में 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म: भमोरा थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया की उनकी बेटी 14 साल की है. उसके साथ राजा उर्फ रजा शेख ने दुष्कर्म किया है. इसमें उसके दो दोस्तों ने भी साथ दिया. आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपित राजा उर्फ रजा, मोनू यादव व कृष्णा के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व षडयंत्र में शामिल होने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपी राजा उर्फ रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आगरा: ताजनगरी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामले सामने आया है. किशोरी और उसके परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने उनकी बेटी को अगवा कर जबरन शराब पिलाई. विरोध करने पर धमकाया. इसके बाद किशोरी के साथ तीनों ने रेप किया. एत्मादउद्दौला थाना पुलिस ने किशोरी के परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सोमवार देर शाम तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 25 अगस्त की रात करीब 8 बजे उनकी बेटी घर से जनरल स्टोर नमकीन लेने गई थी. इसके बाद वह गायब हो गई. जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश में जुट गए. खोजबीन की मगर, उसका कहीं सुराग नहीं लगा.

रविवार देर रात किशोरी बदहवास हालत में घर लौटी. परिजनों ने उससे पूछताछ की तो किशोरी ने आरोपियों की करतूत बताई. पुलिस से किशोरी ने बताया कि दुकान से पहले पीयूष बघेल, दिनेश और आलोक ने उसका रास्ता रोक लिया. तीनों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया. इसके बाद जबरन ऑटो में बैठा लिया. यहां से आरोपी सुनसान जगह ले, जहां पर जबरन शराब पिलाई. विरोध करने पर धमकाया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने अंधेरी रात में किशोरी को मोती महल के पास छोड़ दिया. जहां से बमुश्किल अपने घर पहुंची.

एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी पीपी तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने सोमवार शाम तीनों आरोपियों को दबोच लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

बरेली में 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म: भमोरा थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया की उनकी बेटी 14 साल की है. उसके साथ राजा उर्फ रजा शेख ने दुष्कर्म किया है. इसमें उसके दो दोस्तों ने भी साथ दिया. आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपित राजा उर्फ रजा, मोनू यादव व कृष्णा के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व षडयंत्र में शामिल होने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपी राजा उर्फ रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.