ETV Bharat / state

पेंड्रा में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार - Marwahi Girl trapped - MARWAHI GIRL TRAPPED

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक नाबालिग बच्ची को भारी पड़ गया. 15 दिन पहले दोस्त बने युवक ने नाबालिक को बहलाफुसला कर प्रेम जाल में फंसा लिया. जिसके बाद आरोपी युवक ने अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा है और आगे कार्रवाई कर रही है.

Gang rape of minor Girl in Gaurela
नाबालिग से दुष्कर्म (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 10:17 PM IST

Updated : May 23, 2024, 11:53 AM IST

नाबालिग से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का केस सामने आया है. आरोपी युवक ने नाबालिक लड़की से 15 दिन पहले दोस्ती की थी. जिसके बाद नाबालिग को बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ नाबालिग को बाइक पर घुमाने के बहाने पहले सूने पोल्ट्री फॉर्म पर ले गया और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोस्ती में किया दगा: पेंड्रा थाना क्षेत्र के निवासी युवक ने सोशल मीडिया के जरिए 15 दिन पहले नाबालिग से दोस्ती की. उसके बाद उसे लगातार मिलने के लिए बुलाने लगा. 20 मई को नाबालिक 15 दिन पुरानी दोस्ती पर ही युवक के झांसे में आ गई और आरोपी के साथ बाइक पर घूमने निकल गई. इस बीच रास्ते में आरोपी युवक का दूसरा साथी भी मिला और वह भी बाइक पर सवार हो गया.

नाबालिग का जिला अस्पताल में इलाज जारी : दोनों आरोपी नाबालिग को सुनसान इलाके में ले गए उसके बाद उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान जब नाबालिग बेहोश हो गई, तो दोनों नाबालिग को वहीं छोड़कर फरार हो गए. बच्ची को जब होश आया, तब उसने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे. गांववालों ने बच्ची को पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाला और बच्ची के परिजनों को भी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची का इलाज जारी है.

"सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और बच्ची के साथ परिजनों का बयान लिया. पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी की पतासाजी के लिए साइबर सेल और पेंड्रा पुलिस की टीम बनाई गई. पुलिस की टीम ने आरोपियों को फरार होने से पहले दबोच लिया है. - निकिता तिवारी, एसडीओपी, पेंड्रा

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी : पुलिस ने बच्ची और परिजनों के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

रायपुर एम्स हॉस्टल में मेडिकल छात्र ने आत्महत्या, दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका - Suicide IN RAIPUR AIIMS
बिलासपुर स्मार्ट सिटी के काम पर महापौर ने उठाए सवाल, कहा शहर में सुविधाएं नहीं, बेमतलब की चीजों में खर्च हो रही रकम - Bilaspur Smart City
बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD

नाबालिग से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का केस सामने आया है. आरोपी युवक ने नाबालिक लड़की से 15 दिन पहले दोस्ती की थी. जिसके बाद नाबालिग को बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ नाबालिग को बाइक पर घुमाने के बहाने पहले सूने पोल्ट्री फॉर्म पर ले गया और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोस्ती में किया दगा: पेंड्रा थाना क्षेत्र के निवासी युवक ने सोशल मीडिया के जरिए 15 दिन पहले नाबालिग से दोस्ती की. उसके बाद उसे लगातार मिलने के लिए बुलाने लगा. 20 मई को नाबालिक 15 दिन पुरानी दोस्ती पर ही युवक के झांसे में आ गई और आरोपी के साथ बाइक पर घूमने निकल गई. इस बीच रास्ते में आरोपी युवक का दूसरा साथी भी मिला और वह भी बाइक पर सवार हो गया.

नाबालिग का जिला अस्पताल में इलाज जारी : दोनों आरोपी नाबालिग को सुनसान इलाके में ले गए उसके बाद उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान जब नाबालिग बेहोश हो गई, तो दोनों नाबालिग को वहीं छोड़कर फरार हो गए. बच्ची को जब होश आया, तब उसने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे. गांववालों ने बच्ची को पोल्ट्री फार्म से बाहर निकाला और बच्ची के परिजनों को भी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची का इलाज जारी है.

"सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और बच्ची के साथ परिजनों का बयान लिया. पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी की पतासाजी के लिए साइबर सेल और पेंड्रा पुलिस की टीम बनाई गई. पुलिस की टीम ने आरोपियों को फरार होने से पहले दबोच लिया है. - निकिता तिवारी, एसडीओपी, पेंड्रा

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी : पुलिस ने बच्ची और परिजनों के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

रायपुर एम्स हॉस्टल में मेडिकल छात्र ने आत्महत्या, दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका - Suicide IN RAIPUR AIIMS
बिलासपुर स्मार्ट सिटी के काम पर महापौर ने उठाए सवाल, कहा शहर में सुविधाएं नहीं, बेमतलब की चीजों में खर्च हो रही रकम - Bilaspur Smart City
बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD
Last Updated : May 23, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.