नई दिल्ली: दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित के परिवार वालों के द्वारा शिकायत की गई और लड़की के बयान लिया गया. उसका मेडिकल जांच भी करवाया गया. उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया. जिसके बाद इस मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने बताया कि छानबीन के बाद कापसहेड़ा थाना की पुलिस के द्वारा तुरंत एफआईआर दर्ज कर लिया गया था. इस वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उनसे आगे की पूछताछ अभी की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि पीड़ित लड़की 17 फरवरी को दोस्त से मिलने गई थी. वहां पर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया. उसने फिर 18 फरवरी को मामले की शिकायत कापसहेड़ा थाना में की थी. पुलिस ने फिर मामले में एफआईआर दर्ज कर इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़की को दिल्ली महिला आयोग की काउंसलिंग टीम के द्वारा काउंसलिंग भी करवाया और फिर उसके बाद उसके बयान भी संबंधित कोर्ट में दर्ज करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के आधार पर कार्वाई जारी है .
ये भी पढ़ें : दिल्ली में चाकू मारने व स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कई चीजें बरामद