ETV Bharat / state

मोबाइल लूट और गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम

Jaipur police arrested three thieves, जयपुर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को दबोचा, जिनके पास से पुलिस ने लूट की मोबाइल के साथ ही गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए तीन चोरों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.

Jaipur police arrested three thieves
Jaipur police arrested three thieves
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 3:24 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने और गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल फोन और सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के कब्जे से तीन महंगे मोबाइल फोन, 10 गैस सिलेंडर और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में शातिर चोर दिलशाद हुसैन और खुशाल भाटिया के साथ ही चोरी के सिलेंडर व लूटे गए मोबाइल खरीदने वाले मोहम्मद हसीन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 11 फरवरी को पीड़ित कैलाश चंद ने गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जयपुर शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने चिन्हित स्थानों पर सादे पोशाक में रेकी की और फिर गैंग को चिन्हित करने का काम किया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - करोड़ों रुपए के कॉपर से भरे ट्रेलर की झूठी लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार

आरोपी दिलशाद हुसैन और खुशहाल भाटिया से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. वहीं, चोरी किए गए 10 गैस सिलेंडर और तीन महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने सुभाष चौक, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में 25 से 30 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. वहीं, इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल संजय जाखड़, कांस्टेबल मनीष, प्रदीप, उमेश चंद और कानाराम की विशेष भूमिका रही.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम : आरोपी दिलशाद हुसैन और खुशहाल भाटिया से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी स्मैक पीने का नशा करते हैं. दोनों चोरी की मोटरसाइकिल से गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले स्थानों से गैस सिलेंडर चोरी करके भाग जाते थे. चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल लूटते थे. साथ ही लूटे गए फोनों को औने-पौने दामों पर बेच दिया करते थे. वहीं, आरोपी हसीन चोरी के माल को औने-पौने दामों पर खरीदना था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अभी और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने और गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल फोन और सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के कब्जे से तीन महंगे मोबाइल फोन, 10 गैस सिलेंडर और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में शातिर चोर दिलशाद हुसैन और खुशाल भाटिया के साथ ही चोरी के सिलेंडर व लूटे गए मोबाइल खरीदने वाले मोहम्मद हसीन को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 11 फरवरी को पीड़ित कैलाश चंद ने गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जयपुर शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने चिन्हित स्थानों पर सादे पोशाक में रेकी की और फिर गैंग को चिन्हित करने का काम किया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - करोड़ों रुपए के कॉपर से भरे ट्रेलर की झूठी लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार

आरोपी दिलशाद हुसैन और खुशहाल भाटिया से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. वहीं, चोरी किए गए 10 गैस सिलेंडर और तीन महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने सुभाष चौक, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में 25 से 30 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. वहीं, इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल संजय जाखड़, कांस्टेबल मनीष, प्रदीप, उमेश चंद और कानाराम की विशेष भूमिका रही.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम : आरोपी दिलशाद हुसैन और खुशहाल भाटिया से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी स्मैक पीने का नशा करते हैं. दोनों चोरी की मोटरसाइकिल से गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले स्थानों से गैस सिलेंडर चोरी करके भाग जाते थे. चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल लूटते थे. साथ ही लूटे गए फोनों को औने-पौने दामों पर बेच दिया करते थे. वहीं, आरोपी हसीन चोरी के माल को औने-पौने दामों पर खरीदना था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अभी और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.