ETV Bharat / state

आर्मी जवानों के घरेलू सामान शिफ्ट करने की आड़ चल रही थी नशीले पदार्थों की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा - Drug smugglers arrested from Delhi - DRUG SMUGGLERS ARRESTED FROM DELHI

Drug smugglers arrested from Delhi: दिल्ली के पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 250 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, इस गांजे की बाजार में कीमत लाखों रुपये है. पुलिस ने बताया कि ये आर्मी के जवानों के ट्रांसफर होने पर उनके सामान पहुंचाने के दौरान तस्करी करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 5:07 PM IST

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता (ETV Bharat)

नई दिल्ली: आर्मी जवानों के घरेलू सामान शिफ्ट करने की आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार क्या है. आरोपियों के पास से तकरीबन 250 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान ट्रक ड्राइवर इंद्रपाल, हेल्पर मनीष, लब्लू चौधरी और फैयाज के तौर पर हुई है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आर्मी जवानों के घरेलू सामान शिफ्ट करने की आड़ में नशीला पदार्थ गांजा की दिल्ली में सप्लाई करने की सूचना नारकोटिक्स सेल को मिली.

सूचना मिलते ही एसीपी यशवंत सिवाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टीम को जानकारी मिली की घर की शिफ्टिंग के दौरान घरेलू सामानों के बीच छिपाकर बड़ी मात्रा में "गांजा" गाजीपुर सब्जी मंडी के पास आने वाला है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने दिल्ली के गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर आरआरटीएस निर्माण स्थल के पास जाल बिछाया. जैसे ही ट्रक पहुंचा नारकोटिक्स सेल की टीम तलाशी ली तो घरेलू सामान (टेबल, कुर्सियां, एक फ्रिज, एक साइकिल, आदि) के बीच 215 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

इसके बाद ट्रक चालक हरियाणा सोनीपत निवासी इंद्रपाल और हेल्पर हरियाणा फरीदाबाद निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान आरोपी इंद्रपाल ने ट्रक के मालिक होने की बात कबूल की और खुलासा किया कि 1 जून, 2024 को उसने कूच बिहार, पश्चिम बंगाल से सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक जवान के घरेलू सामान को दिल्ली के लिए लोड किया था. इन सामानों के बीच उन्होंने गांजा भी छुपा लिया था.

यह भी पढ़ें- नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की करता था खरीद फरोख्‍त, क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर को दबोचा

उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्हें वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी में रहने वाले एक "बबलू चौधरी" को भांग पहुंचानी थी, जिसे 4 जून, 2024 को मतदान की मतगणना ड्यूटी के कारण कम पुलिस उपस्थिति का लाभ उठाते हुए सड़क पर आरआरटीएस निर्माण स्थल से सब्जी मंडी, गाजीपुर, दिल्ली तक पहुंचना था. इसके बाद सेना के जवानों के सामान को दिल्ली कैंट में पहुंचाया जाना था.

जांच में आरोपी इंद्रपाल की निशानदेही पर लुबलू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके इशारे पर गाजियाबाद के वसुंधरा में उसके घर से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बबलू चौधरी से पूछताछ के बाद उसके साथी ड्रग पेडलर मोहम्मद फैयाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गाजियाबाद के चिपियाना गांव में उसके घर से 8.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ . डीसीपी ने बताया की अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता (ETV Bharat)

नई दिल्ली: आर्मी जवानों के घरेलू सामान शिफ्ट करने की आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार क्या है. आरोपियों के पास से तकरीबन 250 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान ट्रक ड्राइवर इंद्रपाल, हेल्पर मनीष, लब्लू चौधरी और फैयाज के तौर पर हुई है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आर्मी जवानों के घरेलू सामान शिफ्ट करने की आड़ में नशीला पदार्थ गांजा की दिल्ली में सप्लाई करने की सूचना नारकोटिक्स सेल को मिली.

सूचना मिलते ही एसीपी यशवंत सिवाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टीम को जानकारी मिली की घर की शिफ्टिंग के दौरान घरेलू सामानों के बीच छिपाकर बड़ी मात्रा में "गांजा" गाजीपुर सब्जी मंडी के पास आने वाला है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने दिल्ली के गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर आरआरटीएस निर्माण स्थल के पास जाल बिछाया. जैसे ही ट्रक पहुंचा नारकोटिक्स सेल की टीम तलाशी ली तो घरेलू सामान (टेबल, कुर्सियां, एक फ्रिज, एक साइकिल, आदि) के बीच 215 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

इसके बाद ट्रक चालक हरियाणा सोनीपत निवासी इंद्रपाल और हेल्पर हरियाणा फरीदाबाद निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान आरोपी इंद्रपाल ने ट्रक के मालिक होने की बात कबूल की और खुलासा किया कि 1 जून, 2024 को उसने कूच बिहार, पश्चिम बंगाल से सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक जवान के घरेलू सामान को दिल्ली के लिए लोड किया था. इन सामानों के बीच उन्होंने गांजा भी छुपा लिया था.

यह भी पढ़ें- नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की करता था खरीद फरोख्‍त, क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर को दबोचा

उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्हें वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी में रहने वाले एक "बबलू चौधरी" को भांग पहुंचानी थी, जिसे 4 जून, 2024 को मतदान की मतगणना ड्यूटी के कारण कम पुलिस उपस्थिति का लाभ उठाते हुए सड़क पर आरआरटीएस निर्माण स्थल से सब्जी मंडी, गाजीपुर, दिल्ली तक पहुंचना था. इसके बाद सेना के जवानों के सामान को दिल्ली कैंट में पहुंचाया जाना था.

जांच में आरोपी इंद्रपाल की निशानदेही पर लुबलू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके इशारे पर गाजियाबाद के वसुंधरा में उसके घर से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बबलू चौधरी से पूछताछ के बाद उसके साथी ड्रग पेडलर मोहम्मद फैयाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गाजियाबाद के चिपियाना गांव में उसके घर से 8.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ . डीसीपी ने बताया की अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.