ETV Bharat / state

ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी कर मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार - Online Escort Service Busted - ONLINE ESCORT SERVICE BUSTED

जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम लोगों से धोखाधड़ी कर नकदी छिनने और मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 7 महिलाओं सहित 10 को गिरफ्तार किया गया है.

Online Escort Service Busted
7 महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 11:17 PM IST

जयपुर: राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम से ग्राहकों से रुपए लेकर धोखाधड़ी करके मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. रविवार को पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल संचालक और होटलकर्मी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी कार लेकर भागने लगे. आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया. पुलिस की टीम ने अपने बचाव में एक हवाई फायर किया. महिलाएं अलग-अलग राज्यों से एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लाई जाती थीं.

एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम लोगों से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक मुरलीपुरा थाना इलाके में दादी का फाटक के पास 27 सितंबर को एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर दो युवकों के साथ गंभीर मारपीट की वारदात सामने आई थी. संदिग्ध आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. 28 सितंबर को 200 फीट बाईपास अजमेर रोड के पास संदिग्ध स्थानों पर आरोपियों की तलाश की गई. आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई, तो सामने आया कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा नाम के व्यक्तियों की ओर से अन्य राज्यों से लाई गई लड़कियों की एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करने का काम किया जा रहा था.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 15 मोबाइल, 15 एटीएम व रिकॉर्ड जब्त

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया. बोगस ग्राहक ने मोबाइल नंबर पर संपर्क करके एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइडर से बातचीत की, तो आरोपियों की ओर से लड़कियों की फोटो भेजी गई. डील होने पर गांधीपथ स्थित होटल पर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लड़कियों को एक कार से लाया गया. बातचीत करने के दौरान आरोपी बोगस ग्राहक के हाथ से रुपए छीनकर अपने कार में बैठकर भाग गए. पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा किया. अजमेर रोड 200 फीट बाईपास स्थित एक होटल उमराव हवेली की पार्किंग में कार खड़ी देखी, तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने पुलिस की टीम पर ही जानलेवा हमला करने का प्रयास किया.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन शातिर

पुलिस पर किया जानलेवा हमला: पुलिस की प्राइवेट गाड़ी पर आरोपियों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने अपने बचाव में एक राउंड हवाई फायर कर दिया. आरोपी पुलिस की प्राइवेट गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए. आसपास में आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुलवाया गया. इसके बाद पुलिस ने होटल उमराव हवेली पर रिसेप्शनिस्ट सोनू कुमार बैरवा और मैनेजर विवेक धाबाई से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा और दीपक शर्मा एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से फोन से बुकिंग लेते हैं. इस काम के लिए अन्य राज्यों से लड़कियां बुलवाई जाती हैं.

इस काम में कैलाश चंद, प्रधान गुर्जर, मुकेश चौधरी समेत अन्य लोग शामिल हैं. लड़कियों को एस्कॉर्ट सर्विस के लिए कार में बैठाकर ले जाते हैं. पुलिस ने करणी विहार इलाके में स्थित होटल में चेकिंग की तो होटल की अलग-अलग कमरों में साथ लड़कियां मिलीं. लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा ने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए बुलाया था. कमलेश शर्मा की ओर से दीपक मीणा, कैलाश चंद और अंजलि समेत अन्य लड़कियों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से कार से भेजा गया था, जहां पर दो लड़कों के साथ मारपीट की वारदात की गई.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन सप्लाई करने का गिरोह बना रखा है. ग्राहकों से एस्कॉर्ट सर्विस की बुकिंग के नाम से रुपए लेकर धोखाधड़ी करके मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी नेहा सिंह, दीमापुर निवासी अंजलि, त्रिपुरा निवासी जया विश्वास, आसाम निवासी रेशमा बेगम, हरियाणा निवासी श्वेता कुमारी, उत्तराखंड निवासी राधिका शर्मा, महाराष्ट्र निवासी जुलेखा वहीद मंसूरी, आसाम निवासी सोरीफुल, अलवर निवासी सोनू कुमार बेरवा और जयपुर निवासी विवेक धाबाई को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वारदात का तरीका: पुलिस के मुताबिक आरोपी अन्य राज्यों से लाई गई लड़कियों के साथ मिलकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन मोबाइल से ग्राहक तलाश करके लड़कियां सप्लाई करने का काम करते थे. गिरोह में शामिल लोग लड़कियों के रहने और खाने की व्यवस्था उमराव हवेली होटल के मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट के माध्यम से करते थे. ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम लड़की लेकर पहुंचते थे. ग्राहक को लड़की दिखाने के नाम पर एकांत स्थान पर बुलाते थे. ग्राहक से मारपीट करके उसकी कीमती सामान और रुपए छीनकर मारपीट करके भाग जाते थे. ऐसी घटना में पीड़ित समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं कर पाता था. इसी वजह से आरोपियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे थे.

जयपुर: राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम से ग्राहकों से रुपए लेकर धोखाधड़ी करके मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. रविवार को पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल संचालक और होटलकर्मी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी कार लेकर भागने लगे. आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया. पुलिस की टीम ने अपने बचाव में एक हवाई फायर किया. महिलाएं अलग-अलग राज्यों से एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लाई जाती थीं.

एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम लोगों से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक मुरलीपुरा थाना इलाके में दादी का फाटक के पास 27 सितंबर को एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर दो युवकों के साथ गंभीर मारपीट की वारदात सामने आई थी. संदिग्ध आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. 28 सितंबर को 200 फीट बाईपास अजमेर रोड के पास संदिग्ध स्थानों पर आरोपियों की तलाश की गई. आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई, तो सामने आया कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा नाम के व्यक्तियों की ओर से अन्य राज्यों से लाई गई लड़कियों की एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करने का काम किया जा रहा था.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 15 मोबाइल, 15 एटीएम व रिकॉर्ड जब्त

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया. बोगस ग्राहक ने मोबाइल नंबर पर संपर्क करके एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइडर से बातचीत की, तो आरोपियों की ओर से लड़कियों की फोटो भेजी गई. डील होने पर गांधीपथ स्थित होटल पर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए लड़कियों को एक कार से लाया गया. बातचीत करने के दौरान आरोपी बोगस ग्राहक के हाथ से रुपए छीनकर अपने कार में बैठकर भाग गए. पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा किया. अजमेर रोड 200 फीट बाईपास स्थित एक होटल उमराव हवेली की पार्किंग में कार खड़ी देखी, तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने पुलिस की टीम पर ही जानलेवा हमला करने का प्रयास किया.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन शातिर

पुलिस पर किया जानलेवा हमला: पुलिस की प्राइवेट गाड़ी पर आरोपियों ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने अपने बचाव में एक राउंड हवाई फायर कर दिया. आरोपी पुलिस की प्राइवेट गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए. आसपास में आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बुलवाया गया. इसके बाद पुलिस ने होटल उमराव हवेली पर रिसेप्शनिस्ट सोनू कुमार बैरवा और मैनेजर विवेक धाबाई से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा और दीपक शर्मा एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से फोन से बुकिंग लेते हैं. इस काम के लिए अन्य राज्यों से लड़कियां बुलवाई जाती हैं.

इस काम में कैलाश चंद, प्रधान गुर्जर, मुकेश चौधरी समेत अन्य लोग शामिल हैं. लड़कियों को एस्कॉर्ट सर्विस के लिए कार में बैठाकर ले जाते हैं. पुलिस ने करणी विहार इलाके में स्थित होटल में चेकिंग की तो होटल की अलग-अलग कमरों में साथ लड़कियां मिलीं. लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा ने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए बुलाया था. कमलेश शर्मा की ओर से दीपक मीणा, कैलाश चंद और अंजलि समेत अन्य लड़कियों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से कार से भेजा गया था, जहां पर दो लड़कों के साथ मारपीट की वारदात की गई.

पढ़ें: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन सप्लाई करने का गिरोह बना रखा है. ग्राहकों से एस्कॉर्ट सर्विस की बुकिंग के नाम से रुपए लेकर धोखाधड़ी करके मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी नेहा सिंह, दीमापुर निवासी अंजलि, त्रिपुरा निवासी जया विश्वास, आसाम निवासी रेशमा बेगम, हरियाणा निवासी श्वेता कुमारी, उत्तराखंड निवासी राधिका शर्मा, महाराष्ट्र निवासी जुलेखा वहीद मंसूरी, आसाम निवासी सोरीफुल, अलवर निवासी सोनू कुमार बेरवा और जयपुर निवासी विवेक धाबाई को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वारदात का तरीका: पुलिस के मुताबिक आरोपी अन्य राज्यों से लाई गई लड़कियों के साथ मिलकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन मोबाइल से ग्राहक तलाश करके लड़कियां सप्लाई करने का काम करते थे. गिरोह में शामिल लोग लड़कियों के रहने और खाने की व्यवस्था उमराव हवेली होटल के मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट के माध्यम से करते थे. ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम लड़की लेकर पहुंचते थे. ग्राहक को लड़की दिखाने के नाम पर एकांत स्थान पर बुलाते थे. ग्राहक से मारपीट करके उसकी कीमती सामान और रुपए छीनकर मारपीट करके भाग जाते थे. ऐसी घटना में पीड़ित समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं कर पाता था. इसी वजह से आरोपियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.