गयाः 7 सितंबर को गणेश उत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए बिहार के गया जी में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. हर साल की भांति इस बार भी प्रतिमा मुंबई से मंगायी गयी है. मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन से गणपति बप्पा गया जी पहुंचे हैं. गया जंक्शन पर बप्पा जी का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे.
रिजर्वेशन बोगी में सफर पर निकले बप्पाः बता दें कि मुंबई से बिहार आने के लिए गणेश जी ने अपना रिजर्वेशन भी कराया है. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के कोच नंबर 1 बर्थ नंबर 46 में रिजर्वेशन था. बता दें कि गणेश जी अकेले नहीं बल्कि 5 भक्तों के साथ बिहार पहुंचे. ट्रेन के टिकट में 6 यात्री में एक गणेश जी भी शामिल हैं.
गया जी में आठ साल के हो गए बप्पाः गणपति जी महराज, उम्र-8, लिंग-पुरुष, CNF/S1/46/UPPER बर्थ नाम से बप्पा का टिकट बुक कराया गया. उम्र 8 साल इसलिए कि बिहार के गया में गणपति उत्सव का यह 8वां साल है. यानि गया में अब गणेश जी 8 साल के हो गए हैं. शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गणपति बप्पा गया जी पहुंचे. अब 7 सितंबर को गणपति बप्पा भक्तों को दर्शन देंगे.
756 प्रकार का लगेगा भोगः गणेश जी के साथ 5 भक्त भी पहुंचे, जिसमें संतोष कुमार, दिवोत्तम कुमार, सुषमा केसरी, रोशनी राज पल्लवी राज गणेश जी की प्रतिमा लेकर बिहार पहुंची. हर साल आकर्षक प्रतिमा मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से मंगाई जाती है. गणपति बप्पा को हर साल की तरह इस साल भी 756 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा. अलग-अलग वैरायटी के मोदक भी चढ़ाया जाएंगे.
"पिछले कई सालों से बैरागी पावर गंज में हम लोग गणेश उत्सव मनाते हैं. उत्सव को लेकर इस बार भी काफी उत्साह है. इस बार आठवां गणपति उत्सव है. उत्सव को लेकर हम लोगों ने मुंबई जाकर भगवान गणपति की आकर्षक प्रतिमा की खरीदी की है और यह प्रतिमा मुंबई मेल ट्रेन में रिजर्वेशन कर गया जी मंगाया गया है." -देवोतम कुमार, आयोजक
पगड़ी पहने हैं गणपतिः बता दें कि शहर के बैरागी पावर गंज में 7 साल से गणपति उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसे लेकर मुंबई से गणपति बप्पा की प्रतिमा मंंगाई गई है. आयोजक के अनुसार ट्रांसपोर्ट से लाने में प्रतिमा टूट जाती थी लेकिन ट्रेन से पूरी तरह से सुरक्षित पहुंची है. भव्य समारोह का आयोजन होना है. इस बार 3 फीट भगवान गणपति की प्रतिमा मंगाई गई है. गणपति बप्पा पगड़ी पहने हुए हैं. प्रतिमा काफी आकर्षक है.