गिरिडीह: झारखंड पुलिस ने एक और निर्दलीय प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है. इस बार गांडेय विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अवधेश को नगर थाना इलाके के बरगंडा स्थित आवास से पकड़ा गया है. अवधेश की गिरफ्तारी की पुष्टि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी ने की है.
बेंगाबाद थाना के कांड में हुई गिरफ्तारी
अवधेश को बेंगाबाद थाना के कांड में पकड़ा गया है. रविवार को एसडीपीओ बिनोद रवानी के साथ नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी दलबल के साथ बरगंडा पहुंची और अवधेश को गिरफ्तार कर लिया. इधर अवधेश को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न थाना में पड़ताल की जा रही है कि इनके खिलाफ कितना मुकदमा है और कितने मामलों में इन्होंने जमानत ली है.
लगातार आंदोलन करते रहे हैं अवधेश
यहां बता दें कि अधिवक्ता अवधेश सिंह किसानों के हक को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे. उनके द्वारा किसान जनता पार्टी भी बनायी गई है. पिछले दिनों समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद अवधेश ने गांडेय विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया था.
कल्पना-दिलीप हैं प्रत्याशी
यहां यह भी बता दें कि सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा तो दिलीप कुमार वर्मा भाजपा के प्रत्याशी हैं. वहीं आजसू से बागी हुए अर्जुन बैठा ने भी यहीं से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.