ETV Bharat / state

गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा का झामुमो पर आरोप, कहा - कल्पना के पक्ष में सरकारी मशीनरी, फिर भी हारेगी हेमंत की धर्मपत्नी - Gandey assembly by election 2024 - GANDEY ASSEMBLY BY ELECTION 2024

BJP candidate Dilip Verma nomination. गांडेय विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा अब 3 मई की जगह 2 मई को ही नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. ईटीवी से विशेष बातचीत में दिलीप ने कल्पना पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

BJP candidate Dilip Verma nomination
BJP candidate Dilip Verma nomination
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 9:45 AM IST

Updated : May 2, 2024, 1:07 PM IST

दिलीप वर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की खास बातचीत

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के इस महासमर में गांडेय विधानसभा सीट झारखंड की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गयी है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो की उम्मीदवार है. जबकि भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले 3 मई को दिलीप वर्मा नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. 02 मई ( गुरुवार ) को ही दिलीप पर्चा दाखिल करेंगे.

कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के साथ दिलीप पर्चा भरेंगे. इससे पहले दिलीप ने कल्पना और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा आरोप लगाया है. दिलीप वर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा है कि कल्पना के लिए सरकारी मशीनरी को लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 29 अप्रैल को कल्पना के नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में जो भीड़ जुटी थी वह भीड़ कई प्रखंडो की थी. दूसरे जिले से भी कार्यकर्ता और ग्रामीणों को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि फिर भी अब भाजपा की सभा हो रही है तो यहां की भीड़ देखने वाली रहेगी. 25 हजार से अधिक लोगों का जुटान होगा.

हर हाल में भाजपा की होगी जीत

दिलीप वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले साढ़े चार वर्ष से राज्य सरकार के कुकृत्य को देख रही है. गांडेय की जनता परेशान है और राज्य सरकार के खिलाफ मुखर होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. चार जून को यहां का रिजल्ट चौकाने वाला होगा.

यह भी पढ़ें: हेमंतमय हुई कल्पना की चुनावी सभा, कहा- कामचोर है भाजपा, हेमंत के कामों पर लिखती है अपना नाम - Gandey by election

यह भी पढ़ें: गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा, आत्मविश्वास से दिखी लबरेज, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद - Gandeya Assembly by election

यह भी पढ़ें: गांडेय सीट पर भारी मतों से कल्पना की जीत निश्चित, साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: आलमगीर आलम - Gandeya Assembly by election

दिलीप वर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की खास बातचीत

गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के इस महासमर में गांडेय विधानसभा सीट झारखंड की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गयी है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो की उम्मीदवार है. जबकि भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले 3 मई को दिलीप वर्मा नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. 02 मई ( गुरुवार ) को ही दिलीप पर्चा दाखिल करेंगे.

कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के साथ दिलीप पर्चा भरेंगे. इससे पहले दिलीप ने कल्पना और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा आरोप लगाया है. दिलीप वर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा है कि कल्पना के लिए सरकारी मशीनरी को लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 29 अप्रैल को कल्पना के नामांकन के बाद पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में जो भीड़ जुटी थी वह भीड़ कई प्रखंडो की थी. दूसरे जिले से भी कार्यकर्ता और ग्रामीणों को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि फिर भी अब भाजपा की सभा हो रही है तो यहां की भीड़ देखने वाली रहेगी. 25 हजार से अधिक लोगों का जुटान होगा.

हर हाल में भाजपा की होगी जीत

दिलीप वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले साढ़े चार वर्ष से राज्य सरकार के कुकृत्य को देख रही है. गांडेय की जनता परेशान है और राज्य सरकार के खिलाफ मुखर होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. चार जून को यहां का रिजल्ट चौकाने वाला होगा.

यह भी पढ़ें: हेमंतमय हुई कल्पना की चुनावी सभा, कहा- कामचोर है भाजपा, हेमंत के कामों पर लिखती है अपना नाम - Gandey by election

यह भी पढ़ें: गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा, आत्मविश्वास से दिखी लबरेज, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद - Gandeya Assembly by election

यह भी पढ़ें: गांडेय सीट पर भारी मतों से कल्पना की जीत निश्चित, साजिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाब: आलमगीर आलम - Gandeya Assembly by election

Last Updated : May 2, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.