ETV Bharat / state

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, 27,149 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त - Gandey Assembly By election

Gandey By Election
ईटीवी भारत डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:39 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही झारखंड के गांडेय उपचुनाव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. कल्पना सोरेन का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा से है. गांडेय उपचुनाव का नतीजा आज आ रहा है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जीत किसकी होगी. जानकारों की मानें तो कल्पना सोरेन का पलड़ा भारी है.

LIVE FEED

3:18 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत

गांडेय विधानसभा उप चुनाव में कल्पना सोरेन ने 27,149 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. कल्पना को 109827 मत मिला है. जबकि भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा 82,768 मत मिला है.

2:32 PM, 4 Jun 2024 (IST)

20वें चक्र में कल्पना सोरेन 22,188 मत से आगे

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने निर्णायक बढ़त ले ली है. मतगणना के 20 वें चक्र में कल्पना ने 22,188 की बढ़त ले ली है. अभी तक कल्पना को 91,788 तो दिलीप को 69,600 मत मिला है. अब यहां चार चक्र की गिनती बचा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

1:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कल्पना सोरेन हुईं आगे

कल्पना सोरेन चौथे राउंड की गिनती में आगे हो गई हैं, उन्हें 16203 वोट हासिल हुए हैं. वहीं भाजपा के दिलीप वर्मा को 15055 वोट मिले हैं.

1:12 PM, 4 Jun 2024 (IST)

तीसरे राउंड की काउंटिग के बाद कल्पना सोरेन 2568 वोट से पीछे

तीसरे राउंड की काउंटिग के बाद कल्पना सोरेन 2568 वोट से पीछे चल रही हैं. उन्हें 10,258 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के दिलीप वर्मा को 12,826 वोट मिले हैं.

12:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

दूसरे राउंड के बाद भाजपा 2242 वोट से आगे

दूसरे राउंड के बाद कल्पना सोरेन 2242 वोट से पीछे चल रहीं हैं. भाजपा के दिलीप वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं.

दिलीप वर्मा को 9361 और कल्पना सोरेन को 7119 वोट मिले हैं.

10:42 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिलीप वर्मा 1939 वोट से आगे

राउंड 1 की मतगणना के बाद दिलीप वर्मा 1939 वोट से आगे चल रहे हैं.

कल्पना मुर्मू सोरेन ( JMM ) को 3346 मिले हैं.

दिलीप कुमार वर्मा ( BJP ) को 5285 मिले हैं.

9:39 AM, 4 Jun 2024 (IST)

पहले चरण में भाजपा दिलीप वर्मा आगे

पहले चरण की काउटिंग में भाजपा के दिलीप वर्मा आगे चल रहे हैं.

8:46 AM, 4 Jun 2024 (IST)

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी एसओपी का पालन हो रहा है.

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया (ईटीवी भारत)

8:28 AM, 4 Jun 2024 (IST)

झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा भी मैदान में हैं.

8:15 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मतगणना शुरू

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

रांची: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही झारखंड के गांडेय उपचुनाव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. कल्पना सोरेन का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा से है. गांडेय उपचुनाव का नतीजा आज आ रहा है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जीत किसकी होगी. जानकारों की मानें तो कल्पना सोरेन का पलड़ा भारी है.

LIVE FEED

3:18 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत

गांडेय विधानसभा उप चुनाव में कल्पना सोरेन ने 27,149 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. कल्पना को 109827 मत मिला है. जबकि भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा 82,768 मत मिला है.

2:32 PM, 4 Jun 2024 (IST)

20वें चक्र में कल्पना सोरेन 22,188 मत से आगे

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने निर्णायक बढ़त ले ली है. मतगणना के 20 वें चक्र में कल्पना ने 22,188 की बढ़त ले ली है. अभी तक कल्पना को 91,788 तो दिलीप को 69,600 मत मिला है. अब यहां चार चक्र की गिनती बचा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

1:56 PM, 4 Jun 2024 (IST)

कल्पना सोरेन हुईं आगे

कल्पना सोरेन चौथे राउंड की गिनती में आगे हो गई हैं, उन्हें 16203 वोट हासिल हुए हैं. वहीं भाजपा के दिलीप वर्मा को 15055 वोट मिले हैं.

1:12 PM, 4 Jun 2024 (IST)

तीसरे राउंड की काउंटिग के बाद कल्पना सोरेन 2568 वोट से पीछे

तीसरे राउंड की काउंटिग के बाद कल्पना सोरेन 2568 वोट से पीछे चल रही हैं. उन्हें 10,258 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के दिलीप वर्मा को 12,826 वोट मिले हैं.

12:38 PM, 4 Jun 2024 (IST)

दूसरे राउंड के बाद भाजपा 2242 वोट से आगे

दूसरे राउंड के बाद कल्पना सोरेन 2242 वोट से पीछे चल रहीं हैं. भाजपा के दिलीप वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं.

दिलीप वर्मा को 9361 और कल्पना सोरेन को 7119 वोट मिले हैं.

10:42 AM, 4 Jun 2024 (IST)

दिलीप वर्मा 1939 वोट से आगे

राउंड 1 की मतगणना के बाद दिलीप वर्मा 1939 वोट से आगे चल रहे हैं.

कल्पना मुर्मू सोरेन ( JMM ) को 3346 मिले हैं.

दिलीप कुमार वर्मा ( BJP ) को 5285 मिले हैं.

9:39 AM, 4 Jun 2024 (IST)

पहले चरण में भाजपा दिलीप वर्मा आगे

पहले चरण की काउटिंग में भाजपा के दिलीप वर्मा आगे चल रहे हैं.

8:46 AM, 4 Jun 2024 (IST)

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी एसओपी का पालन हो रहा है.

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया (ईटीवी भारत)

8:28 AM, 4 Jun 2024 (IST)

झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा भी मैदान में हैं.

8:15 AM, 4 Jun 2024 (IST)

मतगणना शुरू

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.