नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन बनाया गया था. गेमिंग जोन में 3 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक के लिए विभिन्न गेम्स उपलब्ध थे. ये गेमिंग जोन महज 1 साल में ही बंद हो गए. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी गेमिंग जोन खोलना था लेकिन अब यह गेमिंग जोन नहीं खुलेगा. कर्मचारियों के मुताबिक सुविधाओं के अभाव में गेमिंग जोन बंद हो गए.
ये भी पढ़ें: Gaming Zone: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुला गेमिंग जोन, मॉल से भी कम दाम पर ले सकेंगे विभिन्न गेम्स का मजा
रेल मंत्रालय का प्रस्ताव था कि रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खोले जाएं, जिससे कि यहां आने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी ट्रेन के इंतजार के दौरान विभिन्न खेलों में समय बिताएं और रेलवे की आय भी बढ़े. इसके लिए रेलवे की ओर से इन्वेस्टर्स को ऑफर दिया गया था. इस योजना के तहत मार्च 2023 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खोले गए.
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बनाए गए गेमिंग जोन में 9 डी थिएटर, हांटेड हाउस, कार रेस, बंपर कार रेस, बाइक रेस समेत दर्जनों गेम थे. 3 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक के लिए गेमिंग जोन में मनोरंजन के साधन थे. इसके साथ ही दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी गेमिंग जोन बनाया जाना था.
इसलिए एक साल में ही बंद हो गया गेमिंग जोन
गेमिंग जोन में बैठने की व्यवस्था और कोई कैफेटेरिया नहीं था, जिससे कि लोग वहां पर बैठ सकें और कुछ खा सकें. बच्चे इस दौरान गेम खेल सकें. गेमिंग चैनल शुरू करने से पहले बैठने का स्पेस और कैफेटेरिया खोलने के लिए रेलवे अधिकारियों के पास प्रस्ताव भी भेजा गया था लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उम्मीद थी कि यहां पर रोजाना 3 से 5 हजार लोग आएंगे लेकिन एक दिन में महज 10 से 15 ही लोग ही आते थे. इससे खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया. कर्मचारियों का खर्च और बिजली बिल भी जमा करने भर का खर्च नहीं निकल पा रहा था. ऐसे में गेमिंग जोन 1 साल के भीतर ही बंद हो गया.
हजरत निजामुद्दीन में नहीं खुलेगा गेमिंग जोन
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के साथ दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी गेमिंग जोन खोलने की तैयारी थी. लेकिन अब यहां पर भी गेमिंग जोन नहीं खोला जाएगा. सुविधाओं के अभाव और समय के अनुसार जरूरत नहीं पूरी की गई. इससे गेमिंग जोन 1 साल में ही बंद हो गया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: सिर्फ शोपीस बना रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट गेमिंग जोन, खर्च निकालना भी मुश्किल