ETV Bharat / state

Delhi: वसंत कुंज में जुए के रैकेट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार - GAMBLING RACKET BUSTED IN DELHI

वसंत कुंज साउथ क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपियों से 2 लाख 20 हजार बरामद

वसंत कुंज साउथ थाने क्षेत्र में जुए रैकेट का भंडाफोड़
वसंत कुंज साउथ थाने क्षेत्र में जुए रैकेट का भंडाफोड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में दिवाली से पहले जुए के फड़ों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 2,20,200 रुपये की राशि, 760 प्लास्टिक सिक्के और 2 पैकेट ताश के पत्ते बरामद किए हैं.

भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ : दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई, जब पुलिस को इस क्षेत्र में जुए की गतिविधियों के बारे में गोपनीय सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद, इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में सब-इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल किशन, मनजीत और कुलदीप शामिल थे.

जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गया गिरफ्तार : टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और भव्य भवानी कुंज स्थित फ्लैट नंबर 67 में छापेमारी की. मौके पर 16 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आशीष ढींगरा, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, राहुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, आकाश, शुबम दुबे, अमन ढींगरा, श्यामल, पीयूष, कनाहिया, विपिन चोपड़ा, अमन खुराना, प्रशांत गुप्ता, और हरदीप सिंह के रूप में हुई हैं.

पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील : सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद, पुलिस ने बरामद की गई सामग्री को जब्त कर लिया है. इसके अलावा, संपत्ति के मालिक की पहचान और जांच भी की जा रही है. इस कार्रवाई को पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कदम बताते हुए आगे की जांच जारी रखने की बात कही है. पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत किया है.

नई दिल्ली : राजधानी में दिवाली से पहले जुए के फड़ों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 2,20,200 रुपये की राशि, 760 प्लास्टिक सिक्के और 2 पैकेट ताश के पत्ते बरामद किए हैं.

भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ : दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई, जब पुलिस को इस क्षेत्र में जुए की गतिविधियों के बारे में गोपनीय सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद, इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में सब-इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल किशन, मनजीत और कुलदीप शामिल थे.

जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गया गिरफ्तार : टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और भव्य भवानी कुंज स्थित फ्लैट नंबर 67 में छापेमारी की. मौके पर 16 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आशीष ढींगरा, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, राहुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, आकाश, शुबम दुबे, अमन ढींगरा, श्यामल, पीयूष, कनाहिया, विपिन चोपड़ा, अमन खुराना, प्रशांत गुप्ता, और हरदीप सिंह के रूप में हुई हैं.

पुलिस ने लोगों से की सहयोग की अपील : सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद, पुलिस ने बरामद की गई सामग्री को जब्त कर लिया है. इसके अलावा, संपत्ति के मालिक की पहचान और जांच भी की जा रही है. इस कार्रवाई को पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कदम बताते हुए आगे की जांच जारी रखने की बात कही है. पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस की इस तत्परता ने क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले जुआरियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, नौ गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन जुआ में हार गया था! पत्नी और बेटी को गोली मारी, फिर खुदकुशी कर ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.