ETV Bharat / state

हादसे के बाद गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल बंद, मॉल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

Galaxy Blue Sapphire Mall closed: गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया है. यहां कंस्ट्रक्शन सेफ्टी, फायर सेफ्टी और लिफ्ट सेफ्टी की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. रविवार को हुए हादसे के बाद यहां पुलिस एक्शन में है.

हादसे के बाद गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल बंद
हादसे के बाद गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल बंद
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणो के चलते मॉल को आज यानि सोमवार से बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद मॉल को चारों तरफ से कवर कर के पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने मॉल के कंस्ट्रक्शन सेफ्टी, फायर सेफ्टी और लिफ्ट सेफ्टी की विस्तृत जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.

पुलिस की शुरुआती जांच में मॉल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ग्रिल सीधा मॉल में घूम रहे दो युवकों के ऊपर गिरा, यह इतनी तेजी से गिरा कि उनकी तुरंत ही मौत हो गई. दोनों युवक ऐक्सलरेटर के पास ही खड़े थे. बिसरख थाना में मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल के साथ मॉल के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कल मॉल में हुए हादसे में मॉल के पांचवें फ्लोर से लोहे का ग्रिल करने से माल के कॉमन एरिया में मौजूद हरेंद्र भाटी और शकील की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मॉल में हुए हादसे के बाद पूरी घटना को पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता से लेते हुए तमाम पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें फायर विभाग से जांच किए जाने के साथ ही अन्य सुरक्षा मानकों की भी विशेष रूप से जांच की जाएगी. जब तक सभी जांच पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक माल को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ब्लू सफायर मॉल की छत से टूटकर नीचे गिरा ग्रिल, 2 लोगों की मौत

वहीं, इस संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक तमाम जांच के दौरान किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. मॉल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से माल के इर्द-गिर्द भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस का कहना है की जांच में मॉल प्रबंधन की तरफ से जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा के सेक्टर 42 में झुग्गियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणो के चलते मॉल को आज यानि सोमवार से बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद मॉल को चारों तरफ से कवर कर के पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने मॉल के कंस्ट्रक्शन सेफ्टी, फायर सेफ्टी और लिफ्ट सेफ्टी की विस्तृत जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.

पुलिस की शुरुआती जांच में मॉल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ग्रिल सीधा मॉल में घूम रहे दो युवकों के ऊपर गिरा, यह इतनी तेजी से गिरा कि उनकी तुरंत ही मौत हो गई. दोनों युवक ऐक्सलरेटर के पास ही खड़े थे. बिसरख थाना में मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल के साथ मॉल के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कल मॉल में हुए हादसे में मॉल के पांचवें फ्लोर से लोहे का ग्रिल करने से माल के कॉमन एरिया में मौजूद हरेंद्र भाटी और शकील की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मॉल में हुए हादसे के बाद पूरी घटना को पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता से लेते हुए तमाम पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें फायर विभाग से जांच किए जाने के साथ ही अन्य सुरक्षा मानकों की भी विशेष रूप से जांच की जाएगी. जब तक सभी जांच पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक माल को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ब्लू सफायर मॉल की छत से टूटकर नीचे गिरा ग्रिल, 2 लोगों की मौत

वहीं, इस संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक तमाम जांच के दौरान किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. मॉल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से माल के इर्द-गिर्द भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस का कहना है की जांच में मॉल प्रबंधन की तरफ से जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा के सेक्टर 42 में झुग्गियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.