ETV Bharat / state

भाजपा से मेयर पद के लिए गजराज की दावेदारी, पर्यवेक्षकों ने की रायशुमारी - HALDWANI MAYOR CANDIDATE

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए गजराज बिष्ट ने भाजपा से टिकट मांगा है. पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी शुरू की.

haldwani mayor candidate
भाजपा से मेयर पद के लिए गजराज की दावेदारी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 6:02 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी आरक्षण घोषित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने मजबूत कैंडिडेट की तलाश शुरू कर दी है. एक तरफ भाजपा ने व्यापारी नेता नवीन वर्मा को अपने पाले में करके वोट बैंक जुटाने की शुरुआत कर दी है. वहीं पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष ने भी भाजपा से मेयर पद के लिए दावेदारी करते हुए टिकट की मांग कर दी है. हालांकि, भाजपा पर्यवेक्षकों कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर उम्मीदवार के लिए रायशुमारी कर रहे हैं.

हल्द्वानी के कुमाऊं भाजपा संभाग कार्यालय में नगर निगम चुनाव में पार्षदों और मेयर के दावेदारों के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा रायशुमारी की जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार को पार्षद और शनिवार को मेयर पद के आवेदनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से रायशुमारी की जाएगी.

भाजपा से मेयर पद के लिए गजराज की दावेदारी (VIDEO-ETV Bharat)

वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्य पर्यवेक्षक दल बारी-बारी से प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे. इस बीच नगर निगम में मेयर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने नगर निगम मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की है. गजराज बिष्ट ने भी कहा कि उनका 40 साल का राजनीतिक अनुभव है और उन्हें पूरा यकीन है कि टिकट उन्हीं को मिलेगा.

पर्यवेक्षक केदार जोशी ने कहा कि किसी व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर लेना और उसी को टिकट देना अलग-अलग है. भाजपा, कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. सबकी रायशुमारी के बाद ही टिकट दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नवीन वर्मा

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी आरक्षण घोषित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने मजबूत कैंडिडेट की तलाश शुरू कर दी है. एक तरफ भाजपा ने व्यापारी नेता नवीन वर्मा को अपने पाले में करके वोट बैंक जुटाने की शुरुआत कर दी है. वहीं पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष ने भी भाजपा से मेयर पद के लिए दावेदारी करते हुए टिकट की मांग कर दी है. हालांकि, भाजपा पर्यवेक्षकों कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर उम्मीदवार के लिए रायशुमारी कर रहे हैं.

हल्द्वानी के कुमाऊं भाजपा संभाग कार्यालय में नगर निगम चुनाव में पार्षदों और मेयर के दावेदारों के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा रायशुमारी की जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार को पार्षद और शनिवार को मेयर पद के आवेदनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से रायशुमारी की जाएगी.

भाजपा से मेयर पद के लिए गजराज की दावेदारी (VIDEO-ETV Bharat)

वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्य पर्यवेक्षक दल बारी-बारी से प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे. इस बीच नगर निगम में मेयर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने नगर निगम मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की है. गजराज बिष्ट ने भी कहा कि उनका 40 साल का राजनीतिक अनुभव है और उन्हें पूरा यकीन है कि टिकट उन्हीं को मिलेगा.

पर्यवेक्षक केदार जोशी ने कहा कि किसी व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर लेना और उसी को टिकट देना अलग-अलग है. भाजपा, कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. सबकी रायशुमारी के बाद ही टिकट दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नवीन वर्मा

Last Updated : Dec 19, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.