जोधपुर. भाजपा नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार को जोधपुर दौरे पर हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा में आने वाले नेताओं पर अपने विचार रखें. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का भी दावा किया. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के भाजपा में आने की चर्चाओं के सवाल पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी भी हमारे हैं, परिवार के लोग हैं. टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन वो हमारे परिवार का ही हिस्सा है. वे कोई बागी नहीं है. घर में कोई समस्या होती है तो समझा बुझाने से इश्यू सॉल्व हो जाता है. चंद्रभान भी आ गए हैं. चुनावी तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का रूख बीजेपी की तरफ है. सभी 25 सीटें जीतेंगे. प्रदेश पूरी तरह से चुनावी मूड में हैं, जल्द बाकी के उम्मीदवार भी घोषित होंगे.
इसे भी पढ़ें : गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पर प्रहार, कहा- काला चश्मा लगाकर घूम रहे तो कैसे दिखेगा विकास
बाहरी नहीं हैं शेखावत : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा की ओर से गजेंद्र सिंह शेखावत को बाहरी उम्मीदवार बताए जाने और काम नहीं करवाने के आरोप लगाने पर खींवसर ने कहा कि बाहरी क्या होता है? मैं लोहावट से चुनाव लड़ता हूं. मुझे भी बाहरी बताते रहे हैं. हम रहने वाले तो राजस्थान के ही हैं. शेखावत ने जो काम किया है, वो लिखा हुआ है वो सब बताएंगे. करण सिंह सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे हाथ कुछ नहीं आएगा.
चिंरजीवी से बेहतर होगी हमारी योजना : कांग्रेस की ओर से चिरंजीवी योजना को बंद करने के आरोप पर खींवसर ने कहा कि आज तक कितने लोगों को 25 लाख रुपए का लाभ मिला ? यह सफेद झूठ था. कुछ लोगों का आठ लाख का लाभ मिला था. 25 लाख का दावा पूरी तरह से गलत था. हम जो स्कीम बना रहे हैं, वह चिरंजीवी से बेहतर होगी, मिडिल क्लास व गरीबों के लिए ला रहे हैं.
भाटी बोले- जनता से पूछ कर निर्णय लेंगे : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनसे मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मुख्यमंत्री सीमावर्ती क्षेत्र के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं, उनसे काफी अच्छी बात हुई हैं, लेकिन मैं अपना निर्णय अपनी जनता से पूछ कर लूंगा.