करनाल: बीते लंबे समय से विदेश में रहने वाले हरियाणा के युवाओं की मौत के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिटी से सामने आया है. जहां करनाल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई. परिजनों ने बताया कि युवक की छाती पर चाकू से तीन बार वार किए गए हैं. जिसमें उसकी मौत हो गई है और इस घटना को अंजाम देने वाले करनाल के बसताड़ा गांव के दो युवक हैं. जो ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे हैं. मृत युवक के परिजन सरकार से उनके बेटे की डेड बॉडी को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं.
22 साल के युवक की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार करनाल के गांव गगसीना के एक युवा 22 वर्षीय नवजीत करीब डेढ़ वर्ष पहले अपने सपनों को साकार करने के लिए स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. वहां पर मेलबॉर्न सिटी में रह रहा था. बताया जा रहा है कि उसका झगड़ा करनाल के बसताडा गांव के दो युवकों से हो गया था. जो मेलबर्न में ही रह रहे हैं और दोनों युवकों ने नवजीत की छाती पर चाकू से तीन बार हमला किया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
दोस्त के कमरे पर सामान उठाने गया था नवजीत: मृतक युवक के पिता जितेंद्र ने बताया कि नवजीत का एक दोस्त श्रवण 3 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए गया था. श्रवण बसताड़ा गांव के दो युवकों के साथ एक कमरे पर रहता था और वहां पर नवजीत अक्सर आता जाता रहता था. श्रवण भी उनके पास से कमरा छोड़ना चाहता था और जैसे ही श्रवण ने कहा कि वह कमरा छोड़ना चाहता है और वहां से सामान उठाना है, तो वहां पर नवजीत श्रवण के साथ समान उठाने के लिए कमरे पर चला जाता है.
परिजनों का इकलौता बेटा था मृतक: श्रवण सामान उठाने के लिए कमरे पर जाता है और नवजीत गाड़ी में बैठा रहता है और वह दोनों युवक श्रवण के साथ मारपीट करने लगते हैं. जब वह नवजीत को गाड़ी में बैठा हुआ देखते हैं, तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर देते हैं. चाकू छाती में लगने की वजह से उसकी मौत हो जाती है. इस घटना की सूचना नवजीत के दोस्त के द्वारा परिवार को दी गई. जिसके बाद परिवार सदमे में है. परिजनों ने बताया कि नवजीत उनका इकलौता बेटा था. जिसकी ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर दी गई है. अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, परिवार सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.